Nainital News: बीन, शिमला ने मारी सेंचुरी, लौकी में आई नरमी
सार
हल्द्वानी में त्योहारी सीजन के बावजूद कई सब्जियों के दाम अब भी काफी ऊंचे हैं। बारिश से फसलें बर्बाद होने के कारण बीन और शिमला मिर्च जैसी सब्जियां सौ रुपये किलो से ऊपर बिक रही हैं। हालांकि कुछ हाट बाजारों में मामूली राहत मिली है।
विज्ञापन