सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   Except for a few posts elections are held by people votes for all other posts

Nainital News: जिपं अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख समेत कुछ पद को छोड़ अन्य पर लोगों के वोटों से होता है निर्वाचन

अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल Published by: हीरा मेहरा Updated Tue, 08 Jul 2025 12:24 PM IST
विज्ञापन
सार

आज इस खबर में जानते हैं कि पंचायतों में ग्राम प्रधान, उप प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव कैसे होता है। 

Except for a few posts elections are held by people votes for all other posts
पंचायत चुनाव - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव पर हमने बीते दिनों निर्वाचित प्रतिनिधियों को मिलने वालीं सुविधाओं, मानदेय और उनके कर्तव्यों के बारे में जाना। आज जानते हैं कि पंचायतों में ग्राम प्रधान, उप प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव कैसे होता है। इनमें जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख ऐसे पद हैं, जिनका चुनाव सीधे जनता नहीं करती बल्कि जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य के वोटों से इनका निर्वाचन होता है। दोनों ही चुनावों में

विज्ञापन
loader
Trending Videos

धनबल और बाहुबल भी खूब असर करता है।

ग्राम प्रधान
ग्राम प्रधान का चुनाव संबंधित ग्राम पंचायत के मतदाता करते हैं। इस चुनाव में प्रधान पद के लिए एक से अधिक दावेदार होने की स्थिति में निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान कराया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख
ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख का चुनाव क्षेत्र पंचायत सदस्य करते हैं। इसके लिए एक ही दिन मतदान कराया जाता है। यह मतदान वरीयता के आधार पर होता है यानि मतपत्र में दावेदारों के नाम के आगे उसकी वरीयता (प्रथम, द्वितीय व तृतीय) का क्रम भरना होता है। इसके आधार पर ही ब्लॉक प्रमुख, सदस्य निर्वाचित होने के बाद ही व्यक्ति ब्लॉक प्रमुख के लिए दावेदारी कर सकता है।

उप प्रधान
उप प्रधान का चुनाव ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य करते हैं। किसी ग्राम पंचायत में यदि सात सदस्य हैं और एक सदस्य ही उप प्रधान का दावेदार है तो उसे निर्विरोध उप प्रधान घोषित कर दिया जाता है। एक से अधिक दावेदार होने पर वार्ड सदस्य मतदान करते हैं।

बीडीसी सदस्य
बीडीसी सदस्य का चुनाव क्षेत्र पंचायत के मतदाता करते हैं। एक क्षेत्र पंचायत में एक या फिर एक से अधिक ग्रामसभाएं शामिल हो सकती हैं।

जिपं अध्यक्ष
जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव संबंधित जिला पंचायत के सदस्य मतदान के माध्यम से करते हैं। अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए पहले जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होना अनिवार्य है। पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। प्रमुख राजनैतिक दल इसके लिए अपने उम्मीदवार खड़े करते हैं। जिला पंचायत के चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों को अगवा करने, अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए मोटी रकम देने, भारी भरकम गिफ्ट देने और अपने गुट के जिला पंचायत सदस्यों को मतदान से पहले जिले और राज्य से बाहर ले जाने के भी आरोप लगते रहे हैं।

जिपं उपाध्यक्ष
जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता हुआ व्यक्ति ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर सकता है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुनने का अधिकार जिला पंचायत सदस्यों को होता है। इसके लिए भी मतदान कराया जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed