{"_id":"686ccc57c69baff0130d04df","slug":"students-of-jamira-village-nainital-cross-a-steep-hill-of-4-km-to-go-to-school-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीड़ा: बाद में होगा पढ़ाई...पहले 4 किमी की खड़ी चढ़ाई, गांव का रास्ता उबड़-खाबड़; झाड़ियां बच्चों को दे रही जख्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीड़ा: बाद में होगा पढ़ाई...पहले 4 किमी की खड़ी चढ़ाई, गांव का रास्ता उबड़-खाबड़; झाड़ियां बच्चों को दे रही जख्म
संदीप कुमार, संवाद
Published by: हीरा मेहरा
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:14 PM IST
विज्ञापन
सार
जमीरा गांव के विद्यार्थियों को रोज पढ़ाई से पहले चार किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर इंटर कॉलेज पहुंचना पड़ता है। उबड़ खाबड़ रास्ता और कटीली झाड़ियां छात्र-छात्राओं को जख्म दे रही हैं। स्कूल आने और जाने में उन्हें करीब 14 किमी पैदल चलना पड़ रहा है।

इस उबड़खाबड़ रास्ते से आवाजाही करते हैं बच्चे और ग्रामीण
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नैनीताल जिला मुख्यालय से 13 किमी दूर जमीरा गांव के विद्यार्थियों को रोज पढ़ाई से पहले चार किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर इंटर कॉलेज पहुंचना पड़ता है। उबड़खाबड़ रास्ता और कटीली झाड़ियां छात्र-छात्राओं को जख्म दे रही हैं। स्कूल आने और जाने में उन्हें करीब 14 किमी पैदल चलना पड़ रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
देवीधूरा का तोक जमीरा नैनीताल से तेरह और राष्ट्रीय राजमार्ग से चार किमी दूर है। यह गांव सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा झेल रहा है। बरसात के कारण इन दिनों रास्ता झाड़ियों से बंद है। मार्ग जर्जर होने से स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए रोजाना पहले चार किमी खड़ी चढ़ाई कर बल्दियाखान आना पड़ता है। इसके बाद यहां से तीन किमी का सफर तय कर स्कूल पहुंचते हैं जिससे कई बार बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सब्जी मंडी ले जाने और बीमार को अस्पताल ले जाने में होती है दिक्कत : दो किमी का जर्जर और झाड़ियों से घिरा रास्ता ग्रामीणों को भी दर्द दे रहा है। खराब रास्ते के कारण ग्रामीण भी चार किमी की चढ़ाई के बाद सब्जी बेचने के लिए मंडी पहुंच रहे हैं। रास्ता ठीक नहीं होने के कारण बीमार लोगों को अस्पताल तक ले जाने में भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
55 साल से इस गांव में सड़क नहीं बन पाई है। रात तीन बजे चार किलोमीटर पैदल चलकर सब्जी मंडी पहुंचा रहे हैं। टूटा रास्ता लोगों के लिए परेशानी बन गया है। पूरन सिंह बिष्ट
गांव के रास्ते चलने लायक नहीं हैं। उसके बाद भी ग्रामीणों को सब्जी लेकर रोजाना बाजार तक जाना पड़ता है। झाड़ियां उगने से परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। - भूपाल सिंह मेहता
हम लोग जैसे-तैसे सब्जी लेकर बाजार जा रहे हैं, लेकिन रास्ता टूटने के कारण स्कूली बच्चों को घूमकर बल्दियाखान होते हुए स्कूल जाने के लिए रोजाना 14 किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है। - बालम सिंह भाकुनी
गांव का रास्ता इतना खराब है कि बाजार जाने से पहली रात सोचकर नींद नहीं आती और दूसरे दिन थकान के कारण बुखार आ जाता है। अनिता रावत
जल्द ही गांव में टीम भेजकर जायजा लिया जाएगा। रास्तों का भी सुधारीकरण कराया जाएगा। - नवाजिश खलीक, एसडीएम नैनीताल
कमेंट
कमेंट X