Haldwani: रिटायर्ड जवान समेत 3 की संदिग्ध हालात में मौत, दो मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे
बीएसएफ के रिटायर्ड जवान समेत तीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने दो मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। एक के लिए परिजनों के यहां पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

विस्तार
हल्द्वानी में बीएसएफ के रिटायर्ड जवान समेत तीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने दो मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। एक के लिए परिजनों के यहां पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

केस-एक
मूलरूप से शांतिपुरी नंबर-चार निवासी गंगा सिंह मेहता (48 वर्ष) पुत्र स्व.दीवान सिंह बीएसएफ से सेवानिवृत्त होकर गायत्रीनगर शिवालिक विहार शीशमहल में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। उनकी पत्नी राजकीय शिक्षिका हैं। सोमवार की सुबह गंगा घर पर बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तत्काल बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उनके परिचितों ने बताया कि गंगा मेहता की हृदयाघात से मृत्यु हुई है।
केस-दो
काठगोदाम ब्यूरा खाम निवासी हैप्पी कोहली (29 वर्ष) पुत्र नंदप्रकाश जयपुर स्थित निजी कंपनी में काम करता था। पुलिस के मुताबिक हैप्पी सोमवार की तड़के घर पहुंचा। इसके कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अर्द्धसैनिक बल में कार्यरत उसके पिता पश्चिम बंगाल में तैनात हैं। उनके यहां पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है, इसके कारण सोमवार को पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।
केस-तीन
मूलरूप से रामपुर (यूपी) निवासी देवेंद्र मौर्या अपनी पत्नी विनीता (29) और ढाई माह के बेटे के साथ भगवानपुर में रहता है। वह एक नाइट क्लब में सुरक्षा गार्ड है। करीब चार साल पहले उसका विवाह हुआ था। रविवार देर रात संदिग्ध हालात में उसकी पत्नी विनीता की मौत हो गई। मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पंचनामा भरा गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे देवेंद्र ने बताया कि करीब ढाई महीने पहले उसका पुत्र हुआ। उस दौरान विनीता की तबीयत खराब हो गई थी। राममूर्ति भोजीपुरा में उसका उपचार कराया गया। स्वास्थ्य में सुधार होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। शनिवार शाम वह ड्यूटी पर था तभी पत्नी ने फोन कर चक्कर आने की जानकारी दी। उसे बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ब्यूरा के युवक के मामले में प्रथम दृष्टया उसके जहर खाकर जान देना प्रतीत हो रहा है, मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। गंगा सिंह की मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रहा है। युवक का पोस्टमार्टम मंगलवार का उसके पिता के पहुंचने के बाद किया जाएगा। - पंकज जोशी, थानाध्यक्ष काठगोदाम
कमेंट
कमेंट X