सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   The Kumaon Commissioner visited the Amar Ujala office and honored the winners in haldwani

मंडल स्तरीय न्यूज रीडिंग प्रतियोगिता : अमर उजाला कार्यालय पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर, विजेताओं को किया सम्मानित

संवाद न्यूज एजेंसी Published by: गायत्री जोशी Updated Sat, 10 Jan 2026 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार

हल्द्वानी में नौ माह बाद आयोजित अमर उजाला की मंडल स्तरीय न्यूज रीडिंग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने विजेताओं को सम्मानित किया।

The Kumaon Commissioner visited the Amar Ujala office and honored the winners in haldwani
हल्द्वानी प्रेस में आयोजित अमर उजाला खबरों के लिटिल मास्टर न्यूज रिडिंग प्रतियोगिता में विजेता छात् - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हल्द्वानी में नौ महीने के लंबे अंतराल के बाद अमर उजाला की ओर से खबरों के लिटिल मास्टर की मंडल स्तरीय न्यूज रीडिंग प्रतियोगिता के परिणाम आ गए हैं। शुक्रवार को अमर उजाला कार्यालय में निर्णायकों की ओर से नामों की घोषणा की गई। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी खटीमा के 10वीं के छात्र दीपांशु गहतोड़ी पहले, शेरवुड कॉलेज नैनीताल के 10वीं के दिव्यम अग्रवाल दूसरे और निर्मला कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी के 10वीं के छात्र यथार्थ मेहरा को तीसरा स्थान मिला। हौसला बढ़ाने पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इस मौके पर जिला स्तर के विजेताओं को प्रतीक चिंन्ह् और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतिभागियों से कहा कि जरूरी नहीं कि आप क्या बनना चाहते हैं, देश की अमूल्य निधि हैं इसलिए जागरूक बनें। हम चाहे कुछ भी बनें लेकिन प्राब्लम साल्वर बनें। प्राब्लम सोसायटी से आती है और जब दिक्कतें पता होंगी तो हम प्राब्लम सॉल्व कर पाएंगे।

Trending Videos

सुबह 11 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को पांच मिनट का समय दिया गया। निर्णायक मंडल की ओर से समाचार वाचन के लिए अमर उजाला समाचार सामग्री दी गई। प्रतिभागियों ने स्थानीय, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों का शानदार अंदाज में वाचन किया। इसी दौरान मंडल स्तरीय न्यूज रीडिंग प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित हुए। प्रथम स्थान पर पहुंचने वाले विजेता को राज्यपाल की ओर से एक लाख, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय स्थान पाने वाले को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार तारा दत्त गुरुरानी और प्रतिभागियों के अभिभावक मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन


नॉलेज इंटरनेट से नहीं आसपास के सर्राउंडिंग से आती है, जिसकी जानकारी समाचार पत्र देते हैं

कुमाऊं कमिश्नर प्रत्येक प्रतिभागी से रूबरू हुए। बताया कि वह आईएएस ऐसे ही नहीं बने। परीक्षाओं की तैयारी के लिए वह हर रोज समाचार पत्रों का अध्ययन करते थे। हर दिन की राष्ट्रीय और विदेश नीति के अलावा विज्ञान, पंचायती राज, लोक प्रशासन के अलावा स्थानीय समस्याएं सभी की कटिंग कर एक फाइल तैयार करते थे। जब परीक्षा नजदीक आती तो दोबारा फाइलों में रखी कटिंग को पढ़ लेते थे। उन्होंने कहा स्क्रीन लत सिस्टमेटिक तरीके से नॉलेज को नहीं बढ़ा रही है और दिमाग को एंजायटी मूड में ला रही है जो कि ठीक नहीं है। बताया कि नॉलेज इंटरनेट देखने से नहीं आती, आसपास के सर्राउंडिंग से आती है और इसकी जानकारी समाचार पत्रों से ही मिलती है। उन्होंने प्रतिभागियों से अखबार पढ़ने के कल्चर को अपने दोस्तों, परिवार में बढ़ाने का आह्वान किया। बताया कि सूचनाओं के दौर में क्या बनना है इससे ज्यादा जरूरी मुद्दा नॉलेज है। सूचना बहुत ज्यादा लेकिन ज्ञान कुछ भी नहीं ऐसा नहीं होना चाहिए। समाचार पत्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कहीं कुछ भी हो रहा हो यह जानकारी अखबार के माध्यम से ही मिलती है। उन्होंने धार्मिक पर्यटन पर सवाल भी किए और जवाब भी दिए। बताया कि कुमाऊं के प्रत्येक जिले में धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है।

जिला स्तर पर प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागी

पिथौरागढ़ जिले में पहले स्थान पर स्टेफर्ड पब्लिक स्कूल की पलक उप्रेती, डॉन बॉस्को स्कूल की दीपाली पुनेठा दूसरे और विद्या सागर पब्लिक स्कूल डीडीहाट से लक्ष्य तीसरे स्थान पर रहा। चंपावत जिले में टनकपुर विजन पब्लिक स्कूल से मयंक भट्ट पहले, टनकपुर ब्लू माउंड स्कूल से श्रद्धा महर दूसरे, टनकपुर विवेकानंद विद्या मंदिर से यश अवस्थी तीसरे स्थान पर रहे। बागेश्वर जिले में सेंट एडम्स स्कूल गरुड़ से रूद्राक्ष बिष्ट पहले, विवेकानंद इंटर कॉलेज से जया नगरकोटी दूसरे और जीआईसी से नेहा पांडेय तीसरे स्थान पर रहीं। अल्मोड़ा जिले में जीआईसी बसेड़ी से आस्था रजवाल पहले, आदर्श इंटर कॉलेज सुरईखेत से सुहानी जोशी दूसरे और पीएमश्री जीआईसी द्वाराहाट से प्रतिज्ञा आर्य तीसरे स्थान पर रहीं। उधमसिंह नगर जिले में डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी खटीमा से दीपांशु गहतोड़ी पहले, स्टोन रिज इंटरनेशनल स्कूल रूद्रपुर से ठाकुर रुद्र प्रताप सिंह दूसरे और होली चाइल्ड से आस्था त्रिवेदी तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह नैनीताल जिले में शेरवुड कॉलेज से दिव्यम अग्रवाल पहले, निर्मला कॉन्वेंट से यथार्थ मेहरा दूसरे, अटल उत्कृष्ट राइका फूलचौड़ हल्द्वानी से लक्षिता कोरंगा तीसरे स्थान पर रहीं।


निर्णायकों को कुमाऊं कमिश्नर ने किया सम्मानित

प्रतियोगिता के निर्णायण डॉ. भगवती पनेरू, शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त डॉ. प्रदीप उपाध्याय, संजीव बुधावरी, हरीश दनाई और मोहन उपाध्याय को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

अभिभावक और बच्चों में सेल्फी लेने की लगी होड़

कुमाऊं कमिश्नर को अपने सामने पाकर प्रतिभागी और अभिभावक गदगद रहे। प्रतिभागियों और अभिभावकों में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। कुमाऊं कमिश्नर ने भी किसी को निराश नहीं किया और सभी के साथ फोटो खिंचवाई।


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed