Uttarakhand News: बरेली से रोडवेज बस में लाई गई तीन क्विंटल मिठाई पकड़ी, खाद्य विभाग ने चलाया चेंकिग अभियान
खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार को अभियान चलाकर खिलौने और खोया के सैंपल भरे। इस दौरान टीम ने बरेली से रोडवेज बस में लाई जा रही तीन क्विंटल मिठाई भी पकड़ ली।

विस्तार

खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार को अभियान चलाकर खिलौने और खोया के सैंपल भरे। इस दौरान टीम ने बरेली से रोडवेज बस में लाई जा रही तीन क्विंटल मिठाई भी पकड़ ली। प्रशिक्षु आईएएस अंशुल भट्ट के नेतृत्व में टीम ने शहर में खिलौने की दो निर्माण इकाइयों का औचक निरीक्षण किया। यहां से खिलौने के दो नमूने भरने के साथ ही मिठाई की प्रतिष्ठित दुकान से खोया का सैंपल भरा गया। अभियान में उपायुक्त कुमाऊं मंडल खाद्य सुरक्षा राजेंद्र सिंह कठायत, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, अभय कुमार सिंह, नंदकिशोर आदि शामिल रहे।
खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से पिछले एक सप्ताह से लगातार अभियान चलाकर खाद्य पदार्थाें की सैंपलिंग की जा रही है। नमूने जांच के लिए रुद्रपुर स्थित राजकीय प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं।
मिलावटखोर व्यापारियों पर हो कार्रवाई
व्यापारी प्रमोद अग्रवाल ने मिलावटी सामान बेचने वाले किराना व्यापारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुछ मिलावटखोर छोटे-मोटे मुनाफे के लालच में गलत माल, खुले मसाले, खुला तेल व घी बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।
कमेंट
कमेंट X