{"_id":"5f820bd48ebc3e9bc8193b06","slug":"90-infiltration-of-terrorists-this-year-goc-shrinagar-news-jmu220512680","type":"story","status":"publish","title_hn":"इस वर्ष 90 फीसदी तक घटी आतंकियों की घुसपैठ: जीओसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इस वर्ष 90 फीसदी तक घटी आतंकियों की घुसपैठ: जीओसी
विज्ञापन
श्रीनगर के जैकलाई रेजिमेंट सेंटर में शनिवार को पासिंग आउट परेड के दौरान संबोधित करते चिनार कॉर्?
- फोटो : SHRINAGAR
विज्ञापन
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में तैनात सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा है कि पिछले वर्ष अक्तूबर तक 130 आतंकियों ने घुसपैठ की थी। जबकि इस बार सेना और पुलिस की सतर्कता के कारण इसमें काफी कमी आई है। इस वर्ष अक्टूबर तक केवल 30 आतंकी ही घुसपैठ कर पाए हैं। वहीं शोपियां के अमशीपोरा में हुई मुठभेड़ को लेकर उन्होंने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वह शनिवार को यहां जैकलाई (जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैंट्री) की पासिंग आउट परेड के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
जीओसी ने कहा कि एलओसी पर हालात नियंत्रण में हैं। भले ही कुछ इलाकों में घुसपैठ के लिए पाकिस्तान सीजफायर का उलंघन कर रहा है, लेकिन वहां भी स्थिति नियंत्रण में है। इस साल हमने घुसपैठ पर काफी हद तक काबू पाया है। इसमें आगे और भी सुधार दिखाई देगा। उन्होंने शनिवार को ही पाकिस्तान द्वारा भेजे गए हथियारों के जखीरे का जिक्र करते कहा कि आज सुबह भी किशन गंगा दरिया के पार से आतंकियों के लिए हथियारों को भेजा जा रहा था। सेना के जवानों ने इसे नाकाम बनाया, हथियार भी बरामद किए। आतंकियों की तलाश जारी है। कहा कि अंदरूनी इलाकों में भी लगातार आतंकियों को मार गिराया जा रहा है। शनिवार को ही कुलगाम व पुलवामा में चार आतंकियों को मुठभेड़ में मारा गया। पुलवामा और शोपियां में पिछले दो-तीन महीने में जो ऑपरेशन हुए हैं, उसके चलते काफी शांति भरा माहौल बना है।
उत्तरी कश्मीर में आतंकवाद में युवाओं की भर्ती बढ़ी
स्थानीय युवाओं की आतंकवाद में भर्ती को लेकर बीएस राजू ने कहा कि पिछले करीब छह महीने में इसमें भी कमी दर्ज की गई थी, लेकिन पिछले एक महीने के दौरान इसमें बढ़ोतरी हुई है। राजू ने कहा कि इसके अलावा जो कई युवा पाकिस्तान से आतंकी बन लौटे थे उनमें से कई आत्मसमर्पण कर रहे हैं, जो एक अच्छा संकेत है। दक्षिणी कश्मीर में स्थानीय युवाओं की आतंकवाद में भर्ती उत्तरी कश्मीर से थोड़ी सी ज्यादा है, लेकिन हालात फिलहाल काबू में हैं। पिछले 15 दिन में भर्ती में कमी आई है। वहीं सीमा के उस पार लांचिंग पैड्स पर आतंकियों की संख्या को लेकर जीओसी ने कहा कि इंटेलिजेंस एजेंसियों के अनुसार करीब 250 से 300 आतंकी मौजूद हैं, जो घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे हैं।
पीओके में मिसाइल केंद्र स्थापित करने के बारे में जानकारी नहीं
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मिसाइल साइट बनाने में पाकिस्तान की चीन द्वारा की जा रही मदद संबंधित रिपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जीओसी ने कहा कि मैंने भी यह सब मीडिया में देखा है कि पाकिस्तान द्वारा चीन की मदद की जा रही है और चीन द्वारा पाकिस्तान की मदद की जा रही है, लेकिन ऐसे हमे कोई संकेत नहीं हैं। हालांकि, हथियारों के मामले में पाकिस्तान और चीन के बीच सैन्य सहयोग अवश्य है।
Trending Videos
जीओसी ने कहा कि एलओसी पर हालात नियंत्रण में हैं। भले ही कुछ इलाकों में घुसपैठ के लिए पाकिस्तान सीजफायर का उलंघन कर रहा है, लेकिन वहां भी स्थिति नियंत्रण में है। इस साल हमने घुसपैठ पर काफी हद तक काबू पाया है। इसमें आगे और भी सुधार दिखाई देगा। उन्होंने शनिवार को ही पाकिस्तान द्वारा भेजे गए हथियारों के जखीरे का जिक्र करते कहा कि आज सुबह भी किशन गंगा दरिया के पार से आतंकियों के लिए हथियारों को भेजा जा रहा था। सेना के जवानों ने इसे नाकाम बनाया, हथियार भी बरामद किए। आतंकियों की तलाश जारी है। कहा कि अंदरूनी इलाकों में भी लगातार आतंकियों को मार गिराया जा रहा है। शनिवार को ही कुलगाम व पुलवामा में चार आतंकियों को मुठभेड़ में मारा गया। पुलवामा और शोपियां में पिछले दो-तीन महीने में जो ऑपरेशन हुए हैं, उसके चलते काफी शांति भरा माहौल बना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तरी कश्मीर में आतंकवाद में युवाओं की भर्ती बढ़ी
स्थानीय युवाओं की आतंकवाद में भर्ती को लेकर बीएस राजू ने कहा कि पिछले करीब छह महीने में इसमें भी कमी दर्ज की गई थी, लेकिन पिछले एक महीने के दौरान इसमें बढ़ोतरी हुई है। राजू ने कहा कि इसके अलावा जो कई युवा पाकिस्तान से आतंकी बन लौटे थे उनमें से कई आत्मसमर्पण कर रहे हैं, जो एक अच्छा संकेत है। दक्षिणी कश्मीर में स्थानीय युवाओं की आतंकवाद में भर्ती उत्तरी कश्मीर से थोड़ी सी ज्यादा है, लेकिन हालात फिलहाल काबू में हैं। पिछले 15 दिन में भर्ती में कमी आई है। वहीं सीमा के उस पार लांचिंग पैड्स पर आतंकियों की संख्या को लेकर जीओसी ने कहा कि इंटेलिजेंस एजेंसियों के अनुसार करीब 250 से 300 आतंकी मौजूद हैं, जो घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे हैं।
पीओके में मिसाइल केंद्र स्थापित करने के बारे में जानकारी नहीं
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मिसाइल साइट बनाने में पाकिस्तान की चीन द्वारा की जा रही मदद संबंधित रिपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जीओसी ने कहा कि मैंने भी यह सब मीडिया में देखा है कि पाकिस्तान द्वारा चीन की मदद की जा रही है और चीन द्वारा पाकिस्तान की मदद की जा रही है, लेकिन ऐसे हमे कोई संकेत नहीं हैं। हालांकि, हथियारों के मामले में पाकिस्तान और चीन के बीच सैन्य सहयोग अवश्य है।