{"_id":"5879042b4f1c1b577fbab556","slug":"bjp-is-in-favor-of-the-environment","type":"story","status":"publish","title_hn":"‘भाजपा के पक्ष में बना हुआ है माहौल’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
‘भाजपा के पक्ष में बना हुआ है माहौल’
ब्यूरो/ अमर उजाला, पौड़ी
Updated Fri, 13 Jan 2017 10:15 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विधानसभा चुनावों का बिगुल बजते ही मंडल मुख्यालय पौड़ी के आसपास के गांवों में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 20 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। लोगों का पार्टियों में इधर-उधर आना-जाना तेज हो गया है।
Trending Videos
शुक्रवार को थलीसैंण ब्लाक शरणा के न्याय पंचायत शरणा में आयोजित कार्यक्रम में तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने भाजपा ज्वाइन की। वरिष्ठ नेता डा. धन सिंह रावत ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी ग्रामीणों का मार्ल्यापण कर जोरदार स्वागत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
धन सिंह ने कहा कि भाजपा के समर्थन में शानदार माहौल बना हुआ है। उन्होंने दावा किया कि इस वक्त लोग भाजपा की सरकार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के पर्व के ठीक एक दिन पहले इतनी भारी संख्या में महिलाओं समेत ग्रामीणों का भाजपा ज्वाइन करना शुभ संकेत है।
इस दौरान डा. विपिन पोखरियाल, लक्ष्मण सिंह नेगी, पूर्व प्रधान धीरज रावत, नवीन नेगी, प्रवीण कैंथोला, रमेश कैंथोला, रोशन कुलचौरी, दलीप सिंह रावत, प्रवेश चंद्र, पाली गांव से संग्रामी देवी, सावित्री देवी, लक्ष्मी देवी, भूमा देवी, सिमखेत से भारती देवी, मतिगांव ताल से शकुंतला देवी समेत तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने भाजपा ज्वाइन की।