{"_id":"696f7b6e044070af1705101e","slug":"demand-for-compensation-for-the-injured-elderly-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-119763-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: घायल बुजुर्ग को मुआवजा देने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: घायल बुजुर्ग को मुआवजा देने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Tue, 20 Jan 2026 06:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवप्रयाग। ब्लॉक के गड़ाकोट गांव में भालू के हमले में घायल बुजुर्ग महिला को ग्रामीणों ने मुआवजा देने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र भट्ट ने इस संबंध में डीएफओ से वार्ता की। कहा कि सोमवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे पलेठी मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय गढ़ाकोट के निकट भालू ने रामदेई (60) पत्नी दीवान सिंह पर अचानक हमला कर दिया। भालू में हमले में रामदेई लहूलुहान हो गए और उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। घायल महिला को ग्रामीण श्रीनगर बेस अस्पताल लाए। कहा कि भालू गड़ाकोट में पूर्व में रजनी देवी पत्नी जगदीश सिंह व गुड्डी देवी पत्नी जोत सिंह को भी घायल कर चुका है। चेतावनी दी अगर जल्द इनसे निजात नहीं दिलाई गई तो ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने पड़ेंगे। संवाद
श्रीनगर की गलियों में गुलदार सक्रिय
श्रीनगर। सोमवार रात को लोगों ने श्रीकोट में गुलदार को आवासीय घरों के समीप देखा। विपिन नौटियाल ने बताया कि रात में उनके घर की गली में लोगों ने गुलदार को देखा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा श्रीनगर बाजार क्षेत्र की गलियों में भी गुलदार कई बार सीसीटीवी कैमरों में दिखा। लोगों ने वन विभाग से बड़ी घटना होने से पहले सुरक्षा के उपाय किए जाने की मांग की। संवाद
Trending Videos
श्रीनगर की गलियों में गुलदार सक्रिय
श्रीनगर। सोमवार रात को लोगों ने श्रीकोट में गुलदार को आवासीय घरों के समीप देखा। विपिन नौटियाल ने बताया कि रात में उनके घर की गली में लोगों ने गुलदार को देखा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा श्रीनगर बाजार क्षेत्र की गलियों में भी गुलदार कई बार सीसीटीवी कैमरों में दिखा। लोगों ने वन विभाग से बड़ी घटना होने से पहले सुरक्षा के उपाय किए जाने की मांग की। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X