{"_id":"696f95b137831e330a0a8fba","slug":"four-teams-of-garhwal-university-will-visit-inter-colleges-of-rudraprayag-and-chamoli-for-cuet-awareness-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-119756-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: सीयूईटी जागरूकता के लिए गढ़वाल विवि की चार टीमें रुद्रप्रयाग व चमोली के इंटर कॉलेजों का करेंगी भ्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: सीयूईटी जागरूकता के लिए गढ़वाल विवि की चार टीमें रुद्रप्रयाग व चमोली के इंटर कॉलेजों का करेंगी भ्रमण
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Tue, 20 Jan 2026 08:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने सीयूईटी प्रवेश परीक्षा को लेकर विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके तहत विश्वविद्यालय की चार टीमें 20 से 24 जनवरी तक रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के दूरस्थ राजकीय व निजी इंटर कॉलेजों का भ्रमण कर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को सीयूईटी से संबंधित जानकारी देंगी।
कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने खिर्सू एवं कीर्तिनगर के अंतर्गत संचालित इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर सीयूईटी की प्रक्रिया और विवि में संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों की जानकारी साझा की। बताया गया कि बीए, बीएससी, बीकॉम सहित विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश एक ही राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के माध्यम से होगा। उत्तराखंड में देहरादून, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल सहित विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी गुसाईं ने बताया कि विद्यार्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।
Trending Videos
कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने खिर्सू एवं कीर्तिनगर के अंतर्गत संचालित इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर सीयूईटी की प्रक्रिया और विवि में संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों की जानकारी साझा की। बताया गया कि बीए, बीएससी, बीकॉम सहित विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश एक ही राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के माध्यम से होगा। उत्तराखंड में देहरादून, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल सहित विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी गुसाईं ने बताया कि विद्यार्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X