{"_id":"693d9f73751f479c8101b00a","slug":"100-rupees-for-free-e-kyc-cheap-grain-sellers-license-cancelled-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135866-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: निशुल्क ई-केवाईसी के लिए 100 रुपये, सस्ता गल्ला विक्रेता का लाइसेंस निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: निशुल्क ई-केवाईसी के लिए 100 रुपये, सस्ता गल्ला विक्रेता का लाइसेंस निरस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sat, 13 Dec 2025 10:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डीडीहाट(पिथौरागढ़)। नगर में संचालित सस्ता गल्ला की दुकान में राशन कार्ड धारकों से निशुल्क ई-केवाईसी के नाम पर धन लेने का वीडियो वायरल होने से प्रशासन और पूर्ति विभाग में अफरा-तफरी है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में एक उपभोक्ता ई-केवाईसी के नाम पर 100 रुपये मांगने का विरोध कर रहा है। यह मामला चर्चाओं में है। इस मामले को लेकर ई-केवाईसी व्यवस्था पर सवाल उठे तो पूर्ति विभाग ने संबंधित सस्ता गल्ला विक्रेता की जमानत राशि जब्त करते हुए इसका लाइसेंस निरस्त किया है।
इन दिनों राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी किया जा रहा है। 15 दिसंबर तक राशन कार्ड में दर्ज सभी उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराना जरूरी है। यदि ई-केवाईसी नहीं हुई तो संबंधित उपभोक्ता को राशन नहीं मिलेगा। ऐसे में ई-केवाईसी के लिए हर उपभोक्ता खासी जद्दोजहद कर रहा है। इसी बीच डीडीहाट नगर में संचालित एक सस्ता गल्ला की दुकान का कथित वीडियो सुर्खियों में है। वीडियो में एक उपभोक्ता संबंधित सस्ता गल्ला विक्रेता पर ई-केवाईसी के लिए 100 रुपये लेने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध कर रहा है।
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन और पूर्ति विभाग में अफरा-तफरी फैल गई। एसडीएम खुशबू पांडे ने विकासखंड की कई सस्ता गल्ला की दुकानों का निरीक्षण करने के टीमों का गठन किया। टीमों ने सस्ता गल्ला की दुकानों में छापेमारी की। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पूर्ति विभाग ने संबंधित सस्ता गल्ला विक्रेता की जमानत राशि जब्त कर इसका लाइसेंस निरस्त करने का निर्णय लिया है। इस वीडियो के वायरल होने पर ई-केवाईसी व्यवस्था के साथ पूर्ति विभाग और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं और चर्चाओं का माहौल गर्म है।
तुरंत लौटाएं धन नहीं तो होगी कार्रवाई
ई-केवाईसी के नाम पर धन लेने का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन और पूर्ति विभाग सतर्क हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि ई-केवाईसी के नाम पर कई अन्य उपभोक्ताओं से धन लिया गया होगा। ऐसे में पूर्ति विभाग और प्रशासन ने हर सस्ता गल्ला की दुकान पर निशुल्क ई-केवाईसी होने का नोटिस चस्पा करने के निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक यदि किसी सस्ता गल्ला विक्रेता ने किसी भी उपभोक्ता से ई-केवाईसी के नाम पर धन लिया है तो उसे संबंधित को तुरंत लौटा दें। यदि किसी भी उपभोक्ता ने धन लेने की शिकायत की तो संबंधित सस्ता गल्ला विक्रेता को इसकी कीमत चुकानी होगी। संवाद
कोट
ई-केवाईसी के नाम पर धन मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद इसका तुरंत संज्ञान लिया गया। टीमों का गठन कर सभी सस्ता गल्ला की दुकानों में छापेमारी की गई और संबंधितों को निशुल्क ई-केवाईसी करने के निर्देश जारी किए गए। यदि किसी भी सस्ता गल्ला विक्रेता ने ई-केवाईसी के नाम पर धन लिया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।- खुशबू पांडे, एसडीएम, डीडीहाट
कोट
ई-केवाईसी के नाम पर धन लेने के मामले में संबंधित सस्ता गल्ला विक्रेता की जमानत राशि जब्त करने और लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति दे दी गई है। संबंधित पत्र जिला पूर्ति अधिकारी को प्रेषित किया जा रहा है। ई-केवाईसी निशुल्क है। उपभोक्ताओं को भी इसके लिए जागरूकता दिखानी होगी। - आशीष गुरुरानी, सहायक खाद्य निरीक्षक, डीडीहाट
Trending Videos
इन दिनों राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी किया जा रहा है। 15 दिसंबर तक राशन कार्ड में दर्ज सभी उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराना जरूरी है। यदि ई-केवाईसी नहीं हुई तो संबंधित उपभोक्ता को राशन नहीं मिलेगा। ऐसे में ई-केवाईसी के लिए हर उपभोक्ता खासी जद्दोजहद कर रहा है। इसी बीच डीडीहाट नगर में संचालित एक सस्ता गल्ला की दुकान का कथित वीडियो सुर्खियों में है। वीडियो में एक उपभोक्ता संबंधित सस्ता गल्ला विक्रेता पर ई-केवाईसी के लिए 100 रुपये लेने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन और पूर्ति विभाग में अफरा-तफरी फैल गई। एसडीएम खुशबू पांडे ने विकासखंड की कई सस्ता गल्ला की दुकानों का निरीक्षण करने के टीमों का गठन किया। टीमों ने सस्ता गल्ला की दुकानों में छापेमारी की। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पूर्ति विभाग ने संबंधित सस्ता गल्ला विक्रेता की जमानत राशि जब्त कर इसका लाइसेंस निरस्त करने का निर्णय लिया है। इस वीडियो के वायरल होने पर ई-केवाईसी व्यवस्था के साथ पूर्ति विभाग और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं और चर्चाओं का माहौल गर्म है।
तुरंत लौटाएं धन नहीं तो होगी कार्रवाई
ई-केवाईसी के नाम पर धन लेने का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन और पूर्ति विभाग सतर्क हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि ई-केवाईसी के नाम पर कई अन्य उपभोक्ताओं से धन लिया गया होगा। ऐसे में पूर्ति विभाग और प्रशासन ने हर सस्ता गल्ला की दुकान पर निशुल्क ई-केवाईसी होने का नोटिस चस्पा करने के निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक यदि किसी सस्ता गल्ला विक्रेता ने किसी भी उपभोक्ता से ई-केवाईसी के नाम पर धन लिया है तो उसे संबंधित को तुरंत लौटा दें। यदि किसी भी उपभोक्ता ने धन लेने की शिकायत की तो संबंधित सस्ता गल्ला विक्रेता को इसकी कीमत चुकानी होगी। संवाद
कोट
ई-केवाईसी के नाम पर धन मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद इसका तुरंत संज्ञान लिया गया। टीमों का गठन कर सभी सस्ता गल्ला की दुकानों में छापेमारी की गई और संबंधितों को निशुल्क ई-केवाईसी करने के निर्देश जारी किए गए। यदि किसी भी सस्ता गल्ला विक्रेता ने ई-केवाईसी के नाम पर धन लिया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।- खुशबू पांडे, एसडीएम, डीडीहाट
कोट
ई-केवाईसी के नाम पर धन लेने के मामले में संबंधित सस्ता गल्ला विक्रेता की जमानत राशि जब्त करने और लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति दे दी गई है। संबंधित पत्र जिला पूर्ति अधिकारी को प्रेषित किया जा रहा है। ई-केवाईसी निशुल्क है। उपभोक्ताओं को भी इसके लिए जागरूकता दिखानी होगी। - आशीष गुरुरानी, सहायक खाद्य निरीक्षक, डीडीहाट

कमेंट
कमेंट X