{"_id":"693c572e7e771ae7a001bbe9","slug":"3054-crore-rupees-in-106278-deaf-accounts-in-pithoragarh-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135821-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में 1,06,278 डीफ खातों में 30.54 करोड़ की धनराशि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में 1,06,278 डीफ खातों में 30.54 करोड़ की धनराशि
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Fri, 12 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़ । भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर एसबीआई, लीड बैंक की ओर से आपकी पूंजी आपका अधिकार के तहत वित्तीय विभागों में 10 वर्षों से अधिक निष्क्रिय और दावा रहित डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (डीफ) खातों के निपटान के लिए एलएसएम परिसर में कैंप लगाया गया।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के सहायक महाप्रबंधक ने कहा कि ऐसे अनेक खातेदार हैं जिन्हें नहीं पता है कि उनकी धनराशि बैंकों में वर्षों से जमा है। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ जिले में 1,06,278 डीफ खातों में 30.54 करोड़ की धनराशि जमा है। कहा कि बैंकों के लिए इन खातेदारों का पता लगाना कठिन है। कैंप के जरिए ऐसे अनेक खातेदार लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों की ओर से 141 खातों में से 47 लाख रुपये से अधिक की रकम लौटाई गई।
एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक कवि ने कहा कि अधिकाधिक निष्क्रिय खातों का निपटान कर खातेदारों को लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। संचालन एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय के उप प्रबंधक भरत डिमरी ने किया। यहां ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष पूजा रावल, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी, निदेशक एलएसएम परिसर डॉ. हेम चंद्र पांडे, जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक संजीव सिंह समेत विभिन्न बैंकों के प्रबंधक मौजूद रहे।
Trending Videos
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के सहायक महाप्रबंधक ने कहा कि ऐसे अनेक खातेदार हैं जिन्हें नहीं पता है कि उनकी धनराशि बैंकों में वर्षों से जमा है। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ जिले में 1,06,278 डीफ खातों में 30.54 करोड़ की धनराशि जमा है। कहा कि बैंकों के लिए इन खातेदारों का पता लगाना कठिन है। कैंप के जरिए ऐसे अनेक खातेदार लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों की ओर से 141 खातों में से 47 लाख रुपये से अधिक की रकम लौटाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक कवि ने कहा कि अधिकाधिक निष्क्रिय खातों का निपटान कर खातेदारों को लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। संचालन एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय के उप प्रबंधक भरत डिमरी ने किया। यहां ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष पूजा रावल, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी, निदेशक एलएसएम परिसर डॉ. हेम चंद्र पांडे, जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक संजीव सिंह समेत विभिन्न बैंकों के प्रबंधक मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X