{"_id":"692dd6b6e5c993ee910ae1bb","slug":"41-complaints-were-filed-during-the-public-hearing-and-the-dm-said-that-delays-were-not-tolerated-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135401-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: जनसुनवाई में 41 शिकायतें दर्ज, डीएम ने कहा- देरी बर्दाश्त नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: जनसुनवाई में 41 शिकायतें दर्ज, डीएम ने कहा- देरी बर्दाश्त नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
पिथौरागढ़ कलक्ट्रेट में जनता की समस्याएं सुनते डीएम एके भटगांई। संवाद
विज्ञापन
पिथौरागढ़। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में 41 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से अधिकांश का जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण किया। डीएम आशीष भटगांई ने जन समस्याओं के समयबद्ध, पारदर्शी व प्रभावी निस्तारण को जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने 41 शिकायतें दर्ज की। नाकोट के भावना पटनी की श्रम विभाग से प्राप्त होने वाली धनराशि में देरी की शिकायत पर डीएम ने सहायक श्रम आयुक्त और एसबीआई प्रबंधक को तत्काल बुलाकर समाधान कराया। न्यू कॉलोनी उर्ग जाजरदेवल के सैनिक परिवारों ने हर घर जल–हर घर नल योजना में पेयजल आपूर्ति में सुधार की मांग की। जिस जल संस्थान को अविलंब निरीक्षण और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।
एक विधवा महिला ने बताया नवंबर में जनसुनवाई में डीएम ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए थे और आज उनकी पेंशन लग गई है। ग्राम सभा खतीगांव से खेल मैदान निर्माण की मांग पर जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को प्रस्ताव पर त्वरित औपचारिक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सड़क निर्माण, जर्जर मार्गों की मरम्मत, विद्युत बाधित होने, पेयजल आपूर्ति में सुधार, सोलर लाइट स्थापना, भूमि मुआवजा वितरण तथा मलबा निस्तारण से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त हुईं, जिनका भौतिक निरीक्षण कर प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम सदर मनजीत सिंह, डीडीओ रमा गोस्वामी, सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और आम नागरिक उपस्थित रहे। संवाद
-- -- इनसेट-- --
सीएम हेल्पलाइन : लंबित शिकायतों पर जताई नाराजगी
जनसुनवाई के बाद अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने 36 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए विभागों को शीघ्र समाधान करने और नियमित अपडेट करने के निर्देश दिए। साथ ही समाचार पत्रों में प्रकाशित जनता हित के मुद्दों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
Trending Videos
सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने 41 शिकायतें दर्ज की। नाकोट के भावना पटनी की श्रम विभाग से प्राप्त होने वाली धनराशि में देरी की शिकायत पर डीएम ने सहायक श्रम आयुक्त और एसबीआई प्रबंधक को तत्काल बुलाकर समाधान कराया। न्यू कॉलोनी उर्ग जाजरदेवल के सैनिक परिवारों ने हर घर जल–हर घर नल योजना में पेयजल आपूर्ति में सुधार की मांग की। जिस जल संस्थान को अविलंब निरीक्षण और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक विधवा महिला ने बताया नवंबर में जनसुनवाई में डीएम ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए थे और आज उनकी पेंशन लग गई है। ग्राम सभा खतीगांव से खेल मैदान निर्माण की मांग पर जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को प्रस्ताव पर त्वरित औपचारिक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सड़क निर्माण, जर्जर मार्गों की मरम्मत, विद्युत बाधित होने, पेयजल आपूर्ति में सुधार, सोलर लाइट स्थापना, भूमि मुआवजा वितरण तथा मलबा निस्तारण से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त हुईं, जिनका भौतिक निरीक्षण कर प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम सदर मनजीत सिंह, डीडीओ रमा गोस्वामी, सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और आम नागरिक उपस्थित रहे। संवाद
सीएम हेल्पलाइन : लंबित शिकायतों पर जताई नाराजगी
जनसुनवाई के बाद अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने 36 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए विभागों को शीघ्र समाधान करने और नियमित अपडेट करने के निर्देश दिए। साथ ही समाचार पत्रों में प्रकाशित जनता हित के मुद्दों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

कमेंट
कमेंट X