{"_id":"693f0c517c003d479103c61a","slug":"56-players-selected-for-ddhat-volleyball-league-pithoragarh-news-c-230-1-pth1004-135878-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: डीडीहाट वॉलीबाल लीग के लिए 56 खिलाड़ियों का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: डीडीहाट वॉलीबाल लीग के लिए 56 खिलाड़ियों का चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। डीडीहाट वॉलीबाल लीग के लिए दो दिवसीय चयन ट्रायल में 56 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिला वॉलीबाल एसोसिएशन और पांगती पुस्तक भंडार की ओर से 25 से 27 दिसंबर तक रामलीला मैदान में स्व. धन सिंह पांगती मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिले के आठों ब्लॉकों से खिलाड़ी ट्रायल देने के लिए डीडीहाट पहुंचे। दो दिन तक चले ट्रायल में सात टीमों के 56 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयन समिति के सदस्य किशोर शाह ने बताया कि 17 दिसंबर को सात टीमों की घोषणा की जाएगी। संवाद
Trending Videos

कमेंट
कमेंट X