{"_id":"691dfcd542bdca0f160e057c","slug":"a-house-burnt-down-due-to-fire-in-nachanis-dor-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-134949-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: नाचनी के डोर में आग लगने से जला मकान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: नाचनी के डोर में आग लगने से जला मकान
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नाचनी (पिथौरागढ़)। ग्राम पंचायत डोर के घोड़ागैर तोक में आग से एक मकान जलकर नष्ट हो गया। घर में रखे तीन तोला सोने के आभूषण समेत 75 हजार की नकदी भी जल गई। पीड़ित परिवार को पड़ोसियों के यहां शरण लेनी पड़ी है।
मंगलवार को लछिमा देवी पत्नी स्व. प्रेम सिंह के दो कमरे के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना के समय बच्चे स्कूल जबकि लछिमा देवी जानवरों के लिए चारा लेने जंगल गई थीं। पड़ोसियों ने घर से धुआं आते देखा तो शोर मचाया। तब तक घर 85 फीसदी से अधिक जल चुका था। घर एकांत में होने के कारण लोगों को सूचना देने और आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आननफानन लोगों ने जानवरों को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। आग से घर में रखा साल भर का राशन, बच्चों के विद्यालयी दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बिस्तर, कपड़े समेत तीन तोला सोने के आभूषण, 75 हजार की नकदी जलकर नष्ट हो गई।
पीड़ित लछिमा देवी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से परिवार के समक्ष विकट समस्या खड़ी हो गई है। सूचना पर पटवारी नीरज बिष्ट ने निरीक्षण किया। उन्होंने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। ग्राम प्रधान ललिता देवी, पूर्व प्रधान कुंवर राणा और ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार की मदद करने की गुहार लगाई है।
Trending Videos
मंगलवार को लछिमा देवी पत्नी स्व. प्रेम सिंह के दो कमरे के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना के समय बच्चे स्कूल जबकि लछिमा देवी जानवरों के लिए चारा लेने जंगल गई थीं। पड़ोसियों ने घर से धुआं आते देखा तो शोर मचाया। तब तक घर 85 फीसदी से अधिक जल चुका था। घर एकांत में होने के कारण लोगों को सूचना देने और आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आननफानन लोगों ने जानवरों को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। आग से घर में रखा साल भर का राशन, बच्चों के विद्यालयी दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बिस्तर, कपड़े समेत तीन तोला सोने के आभूषण, 75 हजार की नकदी जलकर नष्ट हो गई।
पीड़ित लछिमा देवी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से परिवार के समक्ष विकट समस्या खड़ी हो गई है। सूचना पर पटवारी नीरज बिष्ट ने निरीक्षण किया। उन्होंने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। ग्राम प्रधान ललिता देवी, पूर्व प्रधान कुंवर राणा और ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार की मदद करने की गुहार लगाई है।