{"_id":"691dff68f06d3d701a0fda1a","slug":"anna-xi-won-the-toss-and-elected-to-bowl-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-134931-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: अन्ना इलेवन ने जीता आदर्श जयंती क्रिकेट टूर्नामेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: अन्ना इलेवन ने जीता आदर्श जयंती क्रिकेट टूर्नामेंट
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
बड़ालू में आदर्श जयंती क्रिकेट टूर्नामेंट में अतिथियों के साथ विजेता टीम। संवाद
विज्ञापन
झूलाघाट (पिथौरागढ़)। आदर्श गांव बड़ालू में आयोजित आदर्श जयंती क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अन्ना इलेवन क्लब कनालीछीना ने जीत लिया है। बड़ालू के खेल मैदान में खेले गए फाइनल मैच में ग्यारह देवी एवं अन्ना इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। अन्ना इलेवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
ग्यारह देवी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए। इसके जवाब में अन्ना इलेवन ने तेज गति के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए 6.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम को 15 हजार और उपविजेता को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
टूर्नामेंट में कुल 12 टीम ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपिका चुफाल, विशिष्ट अतिथि झूलाघाट कोतवाल संजीव कुमार, ग्राम प्रधान बड़ालू दीवाकर जोशी रहे। इस मौके पर कमलेश धरियाल, अनिल रावत, सुमन धामी, कुंदन बोहरा, अनिल रावत, विनोद चंद, सचिन धारियाल, पंकज जोशी, हर्षित जोशी, हरीश चंद समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
ग्यारह देवी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए। इसके जवाब में अन्ना इलेवन ने तेज गति के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए 6.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम को 15 हजार और उपविजेता को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टूर्नामेंट में कुल 12 टीम ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपिका चुफाल, विशिष्ट अतिथि झूलाघाट कोतवाल संजीव कुमार, ग्राम प्रधान बड़ालू दीवाकर जोशी रहे। इस मौके पर कमलेश धरियाल, अनिल रावत, सुमन धामी, कुंदन बोहरा, अनिल रावत, विनोद चंद, सचिन धारियाल, पंकज जोशी, हर्षित जोशी, हरीश चंद समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे। संवाद