{"_id":"691dfde15dadae5ec709aa81","slug":"the-people-of-didihat-depend-on-tankers-to-quench-their-thirst-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-134941-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: डीडीहाट के लोग प्यास बुझाने के लिए टैंकरों के भरोसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: डीडीहाट के लोग प्यास बुझाने के लिए टैंकरों के भरोसे
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन
डीडीहाट के सुभाष वार्ड में टैंकर से पानी भरते उपभोक्ता। संवाद
विज्ञापन
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। नगर में पेयजल संकट से लोग परेशान हैं। नगर के सुभाष वार्ड में तो हालात ज्यादा गंभीर हैं। 17 दिन से इस वार्ड के लोग पानी की बूंद के लिए तरस रहे हैं और टैंकरों के भरोसे इनकी प्यास बुझ रही है। जलापूर्ति सुचारु न होने पर उपभोक्ताओं में नाराजगी है।
थल स्थित रामगंगा नदी पर बनी पंपिंग योजना से पर्याप्त पानी नगर को नहीं मिलने से संकट गहरा गया है। नगर को प्रतिदिन दो एमएलडी पानी की जरूरत है लेकिन 0.50 से 0.80 एमएलडी पानी ही पंपिंग योजना और अन्य प्राकृतिक स्रोतों से मिल पा रहा है। इसके चलते सुभाष वार्ड, नया बस्ती जीआईसी वार्ड में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जल संस्थान टैंकर से पानी की आपूर्ति कर उपभोक्ताओं को कुछ राहत तो दे रहा है। सड़क से नजदीक बसे लोगों को तो पानी मिल रहा है लेकिन दूर रहने वाले लोगों को टैंकर से पानी मिलना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि जल्द जलापूर्ति सुचारु नहीं हुई तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। जल निगम के अवर अभियंता एमएस दुग्ताल ने कहा कि पंपिंग योजना के कुएं के आसपास रेत और पत्थरों की सफाई की जा रही है। जल्द ही कुएं की सफाई के बाद आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।
Trending Videos
थल स्थित रामगंगा नदी पर बनी पंपिंग योजना से पर्याप्त पानी नगर को नहीं मिलने से संकट गहरा गया है। नगर को प्रतिदिन दो एमएलडी पानी की जरूरत है लेकिन 0.50 से 0.80 एमएलडी पानी ही पंपिंग योजना और अन्य प्राकृतिक स्रोतों से मिल पा रहा है। इसके चलते सुभाष वार्ड, नया बस्ती जीआईसी वार्ड में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल संस्थान टैंकर से पानी की आपूर्ति कर उपभोक्ताओं को कुछ राहत तो दे रहा है। सड़क से नजदीक बसे लोगों को तो पानी मिल रहा है लेकिन दूर रहने वाले लोगों को टैंकर से पानी मिलना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि जल्द जलापूर्ति सुचारु नहीं हुई तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। जल निगम के अवर अभियंता एमएस दुग्ताल ने कहा कि पंपिंग योजना के कुएं के आसपास रेत और पत्थरों की सफाई की जा रही है। जल्द ही कुएं की सफाई के बाद आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।