सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Pithoragarh News ›   A leopard attacked a child in GB village, leaving the child seriously injured in pithoragarh

Pithoragarh News: जीबी गांव में तेंदुए ने बच्चे पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल

संवाद न्यूज एजेंसी Published by: गायत्री जोशी Updated Wed, 21 Jan 2026 01:09 PM IST
विज्ञापन
सार

पिथौरागढ़ के सातशिलिंग क्षेत्र के जीबी गांव में तेंदुए ने 10 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

A leopard attacked a child in GB village, leaving the child seriously injured in pithoragarh
तेंदुआ (सांकेतिक तस्वीर)।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीक सातशिलिंग क्षेत्र के जीबी गांव में तेंदुए ने 10 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। तेंदुआ बच्चे को घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े तो तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया और उसकी जान बच गई। घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। सूचना के बाद वन विभाग गांव और इसके आसपास गश्त में जुटी है।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक, जीबी में नेपाली मूल के मान सिंह बिष्ट का परिवार रहता है। मान सिंह का बेटा 10 वर्षीय प्रकाश राम मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे दुकान से घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान घात लगाए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और जबड़े में दबाकर जंगल की ओर भागने लगा। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जंगल की तरफ दौड़े। लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

तेंदुए के हमले में बच्चे के चेहरे और शरीर पर गहरे घाव हो गए। ग्रामीणों और परिजनों ने आननफानन घायल बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. अमन आलम ने बताया कि बच्चे के मुंह और शरीर पर गहरे घाव हैं। उप सरपंच और उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री कमल सिंह चंद घटना की सूचना वन विभाग को दी। रेंजर दिनेश जोशी के नेतृत्व में अस्पताल पहुंची टीम ने घायल बच्चे का हाल जाना। वहीं टीम को जीबी गांव भेजा गया। टीम ने देर रात तक तेंदुए की सक्रियता का पता लगाने के लिए गश्त की। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है।


दो दिन पूर्व नगर में घुसा तेंदुआ, पूर्व सैनिक पर किया हमला

जिले में जिला मुख्यालय के साथ ही गांवों तक तेंदुए की दहशत बनी हुई है। बीते रविवार को तेंदुआ नगर के बीचोंबीच खड़कोट में घुस गया था। तेंदुए ने राह चलते पूर्व सैनिक पर हमला बोल दिया था। पूर्व सैनिक ने हौसले से तेंदुए का सामना किया। दोनों के बीच हुए संघर्ष के बाद तेंदुआ भाग गया था। वन विभाग की टीम ने खड़कोट की गली में छुपे तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ा और अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। अब जीबी में तेंदुए ने बच्चे पर हमला किया है इससे पूरे क्षेत्र में दहशत बढ़ गई है।

जीबी में तेंदुए ने बच्चे पर हमला किया है। टीम गांव और इसके आसपास गश्त कर रही है। तेंदुए की सक्रियता का पता लगाकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। घायल को जल्द मुआवजा दिया जाएगा। - दिनेश जोशी, रेंजर, पिथौरागढ़

पिता ने हौसले ने बचाई बेटे की जान

एक पिता अपने बेटे की ढाल बनकर उसे मौत के मुंह से जिंदा खींच लाया। जानकारी के मुताबिक, जीबी गांव में नेपाली मूल के 10 साल के प्रकाश पर तेंदुए ने हमला कर दिया और उसे जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ ले जाने लगा। बेटे की चीख-पुकार सुनकर पिता मान सिंह अपनी जान की परवाह किए बगैर हाथों में डंडा लिए तेंदुए के पीछे दौड़ पड़े। नजदीक पहुंचकर पिता ने डंडे से तेंदुए पर वार किया। ऐसे में तेंदुआ बच्चे को छोड़कर जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ। एक पिता के हौसले की जीत हुई और वह अपने बेटे को मौत के मुंह से जिंदा खींच लाया।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed