{"_id":"696fb8be867b6b5cb402419c","slug":"the-asphalt-on-the-madkot-tomik-road-has-worn-away-within-two-years-angering-villagers-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-137294-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: मदकोट-तोमिक सड़क पर दो साल में ही उखड़ा डामर, ग्रामीणों में रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: मदकोट-तोमिक सड़क पर दो साल में ही उखड़ा डामर, ग्रामीणों में रोष
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Tue, 20 Jan 2026 10:47 PM IST
विज्ञापन
मदकोट-तोमिक सड़क पर उखड़ा डामर। स्रोत : ग्रामीण
विज्ञापन
मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। तहसील क्षेत्र में सिस्टम की लापरवाही से ग्रामीण सड़कों की हालत खस्ताहाल है। मदकोट-धारखेत-गैला-तोमिक सड़क दो साल के भीतर डामर उखड़ने से बदहाल हो गई हैं। इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मदकोट-धारखेत-गैला-तोमिक सड़क पर पीएमजीएसवाई ने दो साल पूर्व डामरीकरण किया था जो वर्तमान में पूरी तरह उखड़ चुका है। इससे चार ग्राम सभा वल्थी, राप्ती, पत्थरकोट और तोमिक के लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क पर गड्ढे बनने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने के लिए मजबूर हैं। मोटर मार्ग पर अभी तक पक्की नाली का निर्माण और पैरापिट भी नहीं बनाए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य भावना दानू ने पूर्व में हुए डामरीकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मामले की जांच और जल्द ही सड़क पर डामरीकरण कर नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जाएगा।
कोट
कई जगहों पर बारिश में डामर उखड़ गया है। इस समय तापमान कम होने के कारण डामरीकरण संभव नहीं है। मौसम ठीक होने पर फरवरी से पैचिंग और डामरीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। - विपिन कर्णवाल, अवर अभियंता, पीएमजीएसवाई, मुनस्यारी
Trending Videos
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मदकोट-धारखेत-गैला-तोमिक सड़क पर पीएमजीएसवाई ने दो साल पूर्व डामरीकरण किया था जो वर्तमान में पूरी तरह उखड़ चुका है। इससे चार ग्राम सभा वल्थी, राप्ती, पत्थरकोट और तोमिक के लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क पर गड्ढे बनने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने के लिए मजबूर हैं। मोटर मार्ग पर अभी तक पक्की नाली का निर्माण और पैरापिट भी नहीं बनाए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य भावना दानू ने पूर्व में हुए डामरीकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मामले की जांच और जल्द ही सड़क पर डामरीकरण कर नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जाएगा।
कोट
कई जगहों पर बारिश में डामर उखड़ गया है। इस समय तापमान कम होने के कारण डामरीकरण संभव नहीं है। मौसम ठीक होने पर फरवरी से पैचिंग और डामरीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। - विपिन कर्णवाल, अवर अभियंता, पीएमजीएसवाई, मुनस्यारी

कमेंट
कमेंट X