{"_id":"68c3027f001ce490ca051a3c","slug":"abvp-workers-sit-on-dharna-after-gherao-of-campus-director-pithoragarh-news-c-230-1-shld1024-132411-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: परिसर निदेशक के घेराव के बाद धरने पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: परिसर निदेशक के घेराव के बाद धरने पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ता
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 11 Sep 2025 10:40 PM IST
विज्ञापन

परिसर निदेशक का घेराव करते एबीवीपी के छात्र नेता। स्रोत: एबीवीपी
विज्ञापन
पिथौरागढ़। एसएस जीना विश्वविद्यालय के एलएसएम परिसर की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने निदेशक का घेराव किया। इसके बाद छात्र नेता धरने पर बैठ गए।
बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिथौरागढ़ इकाई ने छात्र नेता इंदर सिंह बथ्याल और तिलक राज पाठक के नेतृत्व में परिसर निदेशक हेम चंद्र पाण्डेय के कार्यालय पहुंचकर घेराव किया और धरने पर बैठ गए। परिसर निदेशक को उनके कार्यालय में बंद कर दिया। धरने के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों की विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार देवेंद्र सिंह बिष्ट से फोन पर वार्ता हुई।
तालाबंदी और धरना देने वालों में प्रदेश सह मंत्री सोनी वर्मा, विभाग संगठन मंत्री मृदुल भट्ट, विभाग सह संयोजक इंदर सिंह बथ्याल, जिला संयोजक तिलक राज पाठक, नगर विस्तारक अमन सिंह तोमर, दिवस ओझा, जतिन भट्ट, साहिल बसेड़ा, शिवम गड़कोटी, बिरजू चौधरी, हिमांशु महरा, सूरज धामी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह हैं छात्रों की मांगें
- परिसर में सभी शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति शीघ्र की जाए।
- किताबों के लिए सस्ते दरों पर पुस्तक उपलब्ध कराने वाला वेंडर नियुक्त किया जाए।
- परिसर में सब-रजिस्ट्रार की नियुक्ति की जाए।
- परीक्षा परिणामों, एडमिशन और अंकतालिकाओं में सुधार के लिए सुधार पोर्टल का एक्सेस पिथौरागढ़ परिसर को दिया जाए।
- नए कोर्स इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू किए जाएं।
- परिसर के मुख्य हॉल का नवीनीकरण किया जाय।
- छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए मुख्य भवन की छत का पुनर्निर्माण कराया जाए।
- परिसर के दोनों मुख्य द्वारों का सुधार अथवा नवनिर्माण हो।
- लगातार हो रही फीस वृद्धि पर रोक लगाई जाए।

Trending Videos
बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिथौरागढ़ इकाई ने छात्र नेता इंदर सिंह बथ्याल और तिलक राज पाठक के नेतृत्व में परिसर निदेशक हेम चंद्र पाण्डेय के कार्यालय पहुंचकर घेराव किया और धरने पर बैठ गए। परिसर निदेशक को उनके कार्यालय में बंद कर दिया। धरने के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों की विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार देवेंद्र सिंह बिष्ट से फोन पर वार्ता हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तालाबंदी और धरना देने वालों में प्रदेश सह मंत्री सोनी वर्मा, विभाग संगठन मंत्री मृदुल भट्ट, विभाग सह संयोजक इंदर सिंह बथ्याल, जिला संयोजक तिलक राज पाठक, नगर विस्तारक अमन सिंह तोमर, दिवस ओझा, जतिन भट्ट, साहिल बसेड़ा, शिवम गड़कोटी, बिरजू चौधरी, हिमांशु महरा, सूरज धामी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह हैं छात्रों की मांगें
- परिसर में सभी शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति शीघ्र की जाए।
- किताबों के लिए सस्ते दरों पर पुस्तक उपलब्ध कराने वाला वेंडर नियुक्त किया जाए।
- परिसर में सब-रजिस्ट्रार की नियुक्ति की जाए।
- परीक्षा परिणामों, एडमिशन और अंकतालिकाओं में सुधार के लिए सुधार पोर्टल का एक्सेस पिथौरागढ़ परिसर को दिया जाए।
- नए कोर्स इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू किए जाएं।
- परिसर के मुख्य हॉल का नवीनीकरण किया जाय।
- छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए मुख्य भवन की छत का पुनर्निर्माण कराया जाए।
- परिसर के दोनों मुख्य द्वारों का सुधार अथवा नवनिर्माण हो।
- लगातार हो रही फीस वृद्धि पर रोक लगाई जाए।