{"_id":"693f0c071be36c9a1c0812d7","slug":"arthritis-patients-are-increasing-due-to-cold-in-the-border-area-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135871-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: सीमांत क्षेत्र में ठंड के चलते बढ़ रहे आर्थराइटिस के मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: सीमांत क्षेत्र में ठंड के चलते बढ़ रहे आर्थराइटिस के मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। सीमांत क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते आर्थराइटिस (गठिया) के मरीज बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल में इन दिनों रोज 70 से 80 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
जिला अस्पताल के एमएस आर्थो डॉ. योगेश कुमार गौतम ने बताया कि इस बीमारी में शरीर के जोड़ों में सूजन आ जाती है जिससे उनमें काफी दर्द होता है। नसों में दबाव बढ़ना शुरू हो जाता है। साथ ही सूजन, दर्द और अकड़न भी होती है। पुरानी टूटी हड्डी में दर्द बढ़ जाता है। कई मामलों में यह वंशानुगत भी होता है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं में यह बीमारी अधिक देखी जा रही है। अनियमित खानपान, प्रोसेस्ड (प्रसंस्कृत) खाद्य पदार्थों से भी यह बढ़ता है। पुरुषों में तंबाकू, शराब के सेवन से भी यह बीमारी बढ़ती है। उन्होंने बताया कि जोड़ों में दर्द होने पर कई बार मरीज तेल की मालिश करते हैं। इससे बीमारी बढ़ सकती है। उन्होंने ठंड से बचाव करने और जोड़ों में दर्द होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने की सलाह दी है।
--
डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब
जिला अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब चल रही है। इसके चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज से मरीज एक्स-रे कराने के लिए पहुंच रहे हैं। मशीन खराब होने से मरीजों को बाजार में अधिक रुपये खर्च कर डिजिटल एक्स-रे कराना पड़ रहा है। सीएमएस डॉ. भागीरथी गर्ब्याल ने बताया कि मशीन को ठीक करने के लिए तकनीशियन बुलाए गए हैं।
Trending Videos
जिला अस्पताल के एमएस आर्थो डॉ. योगेश कुमार गौतम ने बताया कि इस बीमारी में शरीर के जोड़ों में सूजन आ जाती है जिससे उनमें काफी दर्द होता है। नसों में दबाव बढ़ना शुरू हो जाता है। साथ ही सूजन, दर्द और अकड़न भी होती है। पुरानी टूटी हड्डी में दर्द बढ़ जाता है। कई मामलों में यह वंशानुगत भी होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं में यह बीमारी अधिक देखी जा रही है। अनियमित खानपान, प्रोसेस्ड (प्रसंस्कृत) खाद्य पदार्थों से भी यह बढ़ता है। पुरुषों में तंबाकू, शराब के सेवन से भी यह बीमारी बढ़ती है। उन्होंने बताया कि जोड़ों में दर्द होने पर कई बार मरीज तेल की मालिश करते हैं। इससे बीमारी बढ़ सकती है। उन्होंने ठंड से बचाव करने और जोड़ों में दर्द होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने की सलाह दी है।
डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब
जिला अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब चल रही है। इसके चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज से मरीज एक्स-रे कराने के लिए पहुंच रहे हैं। मशीन खराब होने से मरीजों को बाजार में अधिक रुपये खर्च कर डिजिटल एक्स-रे कराना पड़ रहा है। सीएमएस डॉ. भागीरथी गर्ब्याल ने बताया कि मशीन को ठीक करने के लिए तकनीशियन बुलाए गए हैं।

कमेंट
कमेंट X