{"_id":"69385a087a0c8595db085cac","slug":"bears-feasted-all-night-in-the-courtyard-of-the-house-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135684-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: घर के आंगन में भालुओं ने रातभर की दावत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: घर के आंगन में भालुओं ने रातभर की दावत
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Tue, 09 Dec 2025 10:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नाचनी (पिथौरागढ़)। धामी और फल्याटी गांवों में भालू ऐसे घूम रहे हैं मानो यह उनका जंगल का इलाका हो। सोमवार की रात धामी गांव में तीन भालू एक घर के आंगन में पहुंच गए। रात भर उन्होंने पकाकर रखे गए दाला (दाना-चारा) की दावत उड़ाई और सुबह होने से पहले जंगल की ओर भाग निकले।
सोमवार की मध्य रात्रि में तीन भालू धामी गांव निवासी मोहन सिंह के आंगन में आ धमके। पूरा परिवार घर के भीतर दुबका रहा। भालुओं का दल पालतू पशुओं के लिए बड़े जतन से पकाए गए दाला पर टूट पड़ा। आधी रात को आवाज सुनकर मोहन की बेटी ने खिड़की से झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए। दो बड़े और एक छोटे भालू पतीले में मुंह डालकर दावत उड़ा रहे थे।
उसने तुरंत मां-पिता को जगाया और भीतर से ही भालुओं की वीडियो बना ली। बाहर तीन-तीन भालू उत्पात करते रहे और घर के अंदर सहमे लोग हालात टलने का इंतजार करते रहे। परिवार ने पूरी रात जागते हुए बिताई। लगातार गांव में भालुओं की दस्तक से लोग बेहद भयभीत हैं।
सीढ़ी चढ़कर दूसरी मंजिल तक पहुंचा भालू
इसके पहले रविवार की रात भी भालुओं ने दहशत फलाई थी। धामी गांव के नारायण सिंह दशौनी के घर पर एक भालू सीढ़ी चढ़कर दूसरी मंजिल तक पहुंच गया। उसने डेयरी में रखे दूध के बर्तनों को उलट-पुलट कर दिया और गंदगी फैलाकर चला गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हालात गंभीर हो सकते हैं।
कोट
धामी और फल्याटी गांव में भालुओं के घुसने की सूचना पर वन दरोगा त्रिलोक सिंह राणा के नेतृत्व में टीम भेजी गई है। टीम ग्रामीणों को जागरूक करेगी और रात में भालुओं को खदेड़ने का काम भी करेगी। –लवराज सिंह पांगती, वन क्षेत्राधिकारी, मुनस्यारी
Trending Videos
सोमवार की मध्य रात्रि में तीन भालू धामी गांव निवासी मोहन सिंह के आंगन में आ धमके। पूरा परिवार घर के भीतर दुबका रहा। भालुओं का दल पालतू पशुओं के लिए बड़े जतन से पकाए गए दाला पर टूट पड़ा। आधी रात को आवाज सुनकर मोहन की बेटी ने खिड़की से झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए। दो बड़े और एक छोटे भालू पतीले में मुंह डालकर दावत उड़ा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने तुरंत मां-पिता को जगाया और भीतर से ही भालुओं की वीडियो बना ली। बाहर तीन-तीन भालू उत्पात करते रहे और घर के अंदर सहमे लोग हालात टलने का इंतजार करते रहे। परिवार ने पूरी रात जागते हुए बिताई। लगातार गांव में भालुओं की दस्तक से लोग बेहद भयभीत हैं।
सीढ़ी चढ़कर दूसरी मंजिल तक पहुंचा भालू
इसके पहले रविवार की रात भी भालुओं ने दहशत फलाई थी। धामी गांव के नारायण सिंह दशौनी के घर पर एक भालू सीढ़ी चढ़कर दूसरी मंजिल तक पहुंच गया। उसने डेयरी में रखे दूध के बर्तनों को उलट-पुलट कर दिया और गंदगी फैलाकर चला गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हालात गंभीर हो सकते हैं।
कोट
धामी और फल्याटी गांव में भालुओं के घुसने की सूचना पर वन दरोगा त्रिलोक सिंह राणा के नेतृत्व में टीम भेजी गई है। टीम ग्रामीणों को जागरूक करेगी और रात में भालुओं को खदेड़ने का काम भी करेगी। –लवराज सिंह पांगती, वन क्षेत्राधिकारी, मुनस्यारी

कमेंट
कमेंट X