{"_id":"694828a2955998027200df7f","slug":"people-troubled-by-the-dust-rising-from-the-nh-protested-in-dharchula-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-136190-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: एनएच से उठ रही धूल से परेशान लोगों का धारचूला में प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: एनएच से उठ रही धूल से परेशान लोगों का धारचूला में प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:34 PM IST
विज्ञापन
धारचूला में प्रदर्शन करते लोग। संवाद
विज्ञापन
धारचूला (पिथौरागढ़)। बिन्यागांव ढुंगातोली से तवाघाट के बीच 35 किलोमीटर निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्ढों और धूल उड़ने से परेशान लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन, बीआरओ और हिलवेज कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर सोमवार से अनशन की चेतावनी दी है।
गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष पूर्व कैप्टन भूपाल सिंह रावल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग तवाघाट चौराहे पर एकत्र हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए अटल चौराहे से तहसील मुख्यालय पहुंचे। इस मौके पर अध्यक्ष भूपाल सिंह ने कहा कि बीआरओ की कार्यदायी कंपनी हिलवेज की लापरवाही स्थानीय लोगों पर भारी पड़ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्ढों के कारण कई लोग चोटिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे व्यापार मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने कहा कि कार्यदायी कंपनी मनमानी पर उतर आई है। जनता की परेशानी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। सीमांत शिल्पकार संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि एनएच निर्माण के दौरान नियमों की अनदेखी की जा रही है। पहाड़ों से लटकते बोल्डर यात्रियों को डरा रहे हैं।
नागलिंग के पूर्व प्रधान मनोज नगन्याल ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य में हो रही देरी के लिए बीआरओ जिम्मेदार है। एनएच की जद में आ रहे 107 परिवारों की भवन सत्यापन की सही सूची अब तक राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय नहीं पहुंची है। इस दौरान किशन रावल, गगन थलाल, जगत सिंह गंडी, नारायण सिंह धामी, प्रेम बल्लभ भट्ट, कैलाश सिंह गंडी, मनोज गंडी, जमन सिंह, गणेश गंडी, सुनील कुंवर, नरेंद्र सोनाल, दीपक रौतेला, खड़क दानू, किशन चंद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Trending Videos
गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष पूर्व कैप्टन भूपाल सिंह रावल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग तवाघाट चौराहे पर एकत्र हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए अटल चौराहे से तहसील मुख्यालय पहुंचे। इस मौके पर अध्यक्ष भूपाल सिंह ने कहा कि बीआरओ की कार्यदायी कंपनी हिलवेज की लापरवाही स्थानीय लोगों पर भारी पड़ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्ढों के कारण कई लोग चोटिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे व्यापार मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने कहा कि कार्यदायी कंपनी मनमानी पर उतर आई है। जनता की परेशानी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। सीमांत शिल्पकार संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि एनएच निर्माण के दौरान नियमों की अनदेखी की जा रही है। पहाड़ों से लटकते बोल्डर यात्रियों को डरा रहे हैं।
नागलिंग के पूर्व प्रधान मनोज नगन्याल ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य में हो रही देरी के लिए बीआरओ जिम्मेदार है। एनएच की जद में आ रहे 107 परिवारों की भवन सत्यापन की सही सूची अब तक राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय नहीं पहुंची है। इस दौरान किशन रावल, गगन थलाल, जगत सिंह गंडी, नारायण सिंह धामी, प्रेम बल्लभ भट्ट, कैलाश सिंह गंडी, मनोज गंडी, जमन सिंह, गणेश गंडी, सुनील कुंवर, नरेंद्र सोनाल, दीपक रौतेला, खड़क दानू, किशन चंद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X