{"_id":"69370f3996b534b63a00184c","slug":"close-open-drains-accidents-are-happening-every-day-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135656-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: खुली नालियों को करो बंद, हर रोज हो रही हैं दुर्घटनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: खुली नालियों को करो बंद, हर रोज हो रही हैं दुर्घटनाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन
पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में लोगों की समस्याएं सुनते डीएम और अधिकारी। स्रोत: सूचना विभाग
विज्ञापन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-धारचूला हाईवे पर जाजरदेवल बाजार में खुली नालियों में हर रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। हर रोज राहगीर और वाहन चालक चोटिल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं लेकिन बीआरओ की नजर इस पर नहीं पड़ रही है। यह कहा जनसुनवाई में पहुंचे जाजरदेवल के लोगों ने। उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की। जनसुनवाई में 38 शिकायतें दर्ज हुईं। डीएम आशीष भटगांई ने इनका प्रमुखता से समाधान करने के निर्देश दिए।
जाजरदेवल के मोहित जोशी ने कहा कि खुली हाईवे पर खुली नालियां दुर्घटना का कारण बन रही हैं। उन्होंने कहा कि डाकघर में आधार प्रिंटर मशीन एक सप्ताह से खराब होने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। उन्होंने जाजरदेवल-नैनीसैनी बदहाल सड़क का मामला भी उठाया। कहा कि सड़क पर पानी निकासी के लिए डाले गए ह्यूमन पाइप बंद हैं और गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने देवलथल तहसील क्षेत्र में खड़िया खनन के सात पट्टे स्वीकृत हैं। क्षेत्र खड़िया खनन प्रभावित है। इसके बाद भी खनन न्यास की कोई भी योजना क्षेत्र को नहीं मिली है जो बेहद गंभीर है।
लोगों ने रई-सिल्थाम-ग्रिफ बैंड तक बंद कलवर्ट को खोलने की मांग की। जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर ने गंगोलीहाट क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजनाओं की जांच की मांग की। डीएम ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को इनके समाधान के निर्देश दिए। कहा कि यदि तय समय पर शिकायतों का निस्तार नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी। जनसुनवाई में एसडीएम सदर मनजीत सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
जाजरदेवल के मोहित जोशी ने कहा कि खुली हाईवे पर खुली नालियां दुर्घटना का कारण बन रही हैं। उन्होंने कहा कि डाकघर में आधार प्रिंटर मशीन एक सप्ताह से खराब होने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। उन्होंने जाजरदेवल-नैनीसैनी बदहाल सड़क का मामला भी उठाया। कहा कि सड़क पर पानी निकासी के लिए डाले गए ह्यूमन पाइप बंद हैं और गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने देवलथल तहसील क्षेत्र में खड़िया खनन के सात पट्टे स्वीकृत हैं। क्षेत्र खड़िया खनन प्रभावित है। इसके बाद भी खनन न्यास की कोई भी योजना क्षेत्र को नहीं मिली है जो बेहद गंभीर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने रई-सिल्थाम-ग्रिफ बैंड तक बंद कलवर्ट को खोलने की मांग की। जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर ने गंगोलीहाट क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजनाओं की जांच की मांग की। डीएम ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को इनके समाधान के निर्देश दिए। कहा कि यदि तय समय पर शिकायतों का निस्तार नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी। जनसुनवाई में एसडीएम सदर मनजीत सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X