{"_id":"69765f8c545f5122ab040c4d","slug":"demand-to-start-the-work-of-the-proposed-gauri-ganga-phase-3-project-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-137500-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: प्रस्तावित गौरी गंगा फेस थ्री परियोजना का कार्य शुरू कराने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: प्रस्तावित गौरी गंगा फेस थ्री परियोजना का कार्य शुरू कराने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धारचूला (पिथौरागढ़)। प्रस्तावित गौरी गंगा फेस थ्री जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग उठने लगी है। इस संबंध में पूर्व ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एनएचपीसी के धौलीगंगा परियोजना प्रमुख एम. कन्नन को ज्ञापन सौंपा।
परियोजना प्रमुख कन्नन ने लंबित योजना में आ रही परेशानियों के बारे में बताया। पूर्व प्रमुख धामी और मदकोट भाजपा मंडल अध्यक्ष भगत मेहरा ने कहा कि क्षेत्र में एनएचपीसी की ओर से 150 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना प्रस्तावित है। परियोजना निर्माण शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी। वहां छिपला केदार भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश धामी, दुर्योधन सिंह नेगी, संजय दुबरिया, सुरेंद्र खड़ायत आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
परियोजना प्रमुख कन्नन ने लंबित योजना में आ रही परेशानियों के बारे में बताया। पूर्व प्रमुख धामी और मदकोट भाजपा मंडल अध्यक्ष भगत मेहरा ने कहा कि क्षेत्र में एनएचपीसी की ओर से 150 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना प्रस्तावित है। परियोजना निर्माण शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी। वहां छिपला केदार भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश धामी, दुर्योधन सिंह नेगी, संजय दुबरिया, सुरेंद्र खड़ायत आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X