{"_id":"6976603cccd7882fdf088254","slug":"married-woman-commits-suicide-after-lover-dupes-her-of-lakhs-of-rupees-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-137506-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: प्रेमी ने की लाखों की ठगी, आहत विवाहिता ने दे दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: प्रेमी ने की लाखों की ठगी, आहत विवाहिता ने दे दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झूलाघाट (पिथौरागढ़)। प्रेमजाल में फंसाकर एक युवक ने विवाहिता से 15 लाख रुपये और गहने ठग लिए। ठगे जाने का अहसास होने पर विवाहिता ने सोशल मीडिया पर अफेयर का स्टेटस डाला और अपनी जान दे दी। घटना बीते शनिवार की है।
भारतीय सीमा से लगे नेपाल के डडेलधुरा में भागेश्वर गांव पालिका निवासी सरिता गिरी अमरगढ़ी नगरपालिका 4 में किराये पर रह रही थी। अमरगढी में ही वह डडेलधुरा प्रहरी में कार्यरत चालक यज्ञ साउद के संपर्क में आई और दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। जिला प्रहरी कार्यालय डडेलधुरा के अनुसार विवाहिता ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले फेसबुक पर प्रेमी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। उसने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यज्ञ ने उसे ब्लैकमेल कर विदेश से पति के भेजे 15 लाख रुपये और जेवर हड़प लिए। इससे आहत होकर वह अपनी जान दे रही है। प्रहरी ने प्राप्त तथ्यों और साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतका का पति 15 वर्षों से विदेश में कार्य कर रहा है।
Trending Videos
भारतीय सीमा से लगे नेपाल के डडेलधुरा में भागेश्वर गांव पालिका निवासी सरिता गिरी अमरगढ़ी नगरपालिका 4 में किराये पर रह रही थी। अमरगढी में ही वह डडेलधुरा प्रहरी में कार्यरत चालक यज्ञ साउद के संपर्क में आई और दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। जिला प्रहरी कार्यालय डडेलधुरा के अनुसार विवाहिता ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले फेसबुक पर प्रेमी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। उसने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यज्ञ ने उसे ब्लैकमेल कर विदेश से पति के भेजे 15 लाख रुपये और जेवर हड़प लिए। इससे आहत होकर वह अपनी जान दे रही है। प्रहरी ने प्राप्त तथ्यों और साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतका का पति 15 वर्षों से विदेश में कार्य कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X