{"_id":"69764a9c310659f8ce07d886","slug":"thal-munsiyari-road-reopens-on-third-day-providing-relief-to-travellers-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-137492-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: तीसरे दिन खुली थल-मुनस्यारी सड़क, यात्रियों को मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: तीसरे दिन खुली थल-मुनस्यारी सड़क, यात्रियों को मिली राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:23 PM IST
विज्ञापन
थल-मुनस्यारी सड़क खुलते ही रवाना होती टैक्सी। स्रोत : जागरूक पाठक
विज्ञापन
मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। दो दिन से बंद थल-मुनस्यारी सड़क को बीआरओ ने तीसरे दिन रविवार दोपहर बाद छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। इससे पर्यटकों के साथ ही क्षेत्र के लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
वसंत पंचमी के दिन शुक्रवार की शाम भारी बर्फबारी से सड़क कालामुनि से नई बस्ती तक करीब नौ किलोमीटर हिस्से में बंद हो गई थी। इससे पर्यटकों के वाहन भी फंस गए। बर्फ हटाकर सड़क खोलने के लिए बीआरओ की ओर से एक जेसीबी मशीन लगाई गई थी। रविवार को सड़क को फिलहाल छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
टैक्सी चालकों ने बताया कि अभी वाहनों को बेहद सावधानी से निकालना पड़ रहा है। कई जगहों पर बर्फ अधिक होने से वाहन फंस रहे हैं। उम्मीद है कि सोमवार तक बड़े वाहनों के लिए भी सड़क खुल जाएगी। एसडीएम ललित मोहन तिवारी ने बीआरओ के अधिकारियों को यातायात सुचारु करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि क्षेत्र में सुबह-शाम लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। शाम होते ही पारा काफी गिर जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से प्रमुख जगहों पर अलाव जलाने की मांग की है।
कड़ाके की ठंड में अंधेरे में गुजर रही रात
मुनस्यारी में पिछले 50 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप है। कड़ाके की ठंड के बीच बिजली नहीं होने से लोगों के घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए हैं। बिजली संकट का सीधा असर सरकारी कामकाज पर पड़ रहा है। इससे लोगों के जरूरी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता बहादुर सिंह ने बताया कि बर्फबारी से क्षतिग्रस्त लाइन और पोल ठीक करने का कार्य कर बिजली आपूर्ति सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
वसंत पंचमी के दिन शुक्रवार की शाम भारी बर्फबारी से सड़क कालामुनि से नई बस्ती तक करीब नौ किलोमीटर हिस्से में बंद हो गई थी। इससे पर्यटकों के वाहन भी फंस गए। बर्फ हटाकर सड़क खोलने के लिए बीआरओ की ओर से एक जेसीबी मशीन लगाई गई थी। रविवार को सड़क को फिलहाल छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टैक्सी चालकों ने बताया कि अभी वाहनों को बेहद सावधानी से निकालना पड़ रहा है। कई जगहों पर बर्फ अधिक होने से वाहन फंस रहे हैं। उम्मीद है कि सोमवार तक बड़े वाहनों के लिए भी सड़क खुल जाएगी। एसडीएम ललित मोहन तिवारी ने बीआरओ के अधिकारियों को यातायात सुचारु करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि क्षेत्र में सुबह-शाम लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। शाम होते ही पारा काफी गिर जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से प्रमुख जगहों पर अलाव जलाने की मांग की है।
कड़ाके की ठंड में अंधेरे में गुजर रही रात
मुनस्यारी में पिछले 50 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप है। कड़ाके की ठंड के बीच बिजली नहीं होने से लोगों के घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए हैं। बिजली संकट का सीधा असर सरकारी कामकाज पर पड़ रहा है। इससे लोगों के जरूरी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता बहादुर सिंह ने बताया कि बर्फबारी से क्षतिग्रस्त लाइन और पोल ठीक करने का कार्य कर बिजली आपूर्ति सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X