{"_id":"69371206da00530615042b4c","slug":"development-of-pithoragarh-is-the-priority-of-the-government-ganesh-joshi-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135663-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"पिथौरागढ़ का विकास सरकार की प्राथमिकता : गणेश जोशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पिथौरागढ़ का विकास सरकार की प्राथमिकता : गणेश जोशी
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़ । कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जैविक खेती और उच्च मूल्य वाली फसलों को बढ़ावा देने पर जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को उन्नत बीज, आधुनिक तकनीक, सिंचाई सुविधाएं और समय पर खाद उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले का चहुंमुखी सर्वोच्च विकास सरकार की प्राथमिकता है।
मंत्री जोशी ने डिबेर सभागार में कृषि, औद्यानिकी, ग्राम्य विकास एवं सैनिक कल्याण विभागों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मूल्य और मार्केटिंग सहायता प्रदान किए बिना कृषि विकास अधूरा है। उन्होंने फल, फूल और सब्जी उत्पादन बढ़ाने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण और विस्तार सेवाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने के लिए एक ठोस रणनीति तैयार की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कृषि संबंधी योजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिले में उत्पादन बढ़ाने के लिए तकनीकी नवाचार, उन्नत बीज, आधुनिक कृषि उपकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को तेजी से लागू किया जा रहा है। बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, दायित्वधारी गणेश भंडारी, नगर निगम महापौर कल्पना देवलाल, ब्लॉक प्रमुख महिमन कन्याल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
मंत्री जोशी ने डिबेर सभागार में कृषि, औद्यानिकी, ग्राम्य विकास एवं सैनिक कल्याण विभागों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मूल्य और मार्केटिंग सहायता प्रदान किए बिना कृषि विकास अधूरा है। उन्होंने फल, फूल और सब्जी उत्पादन बढ़ाने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण और विस्तार सेवाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने के लिए एक ठोस रणनीति तैयार की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कृषि संबंधी योजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिले में उत्पादन बढ़ाने के लिए तकनीकी नवाचार, उन्नत बीज, आधुनिक कृषि उपकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को तेजी से लागू किया जा रहा है। बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, दायित्वधारी गणेश भंडारी, नगर निगम महापौर कल्पना देवलाल, ब्लॉक प्रमुख महिमन कन्याल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X