{"_id":"69628d871cc3a108d9080ffc","slug":"disease-is-being-spread-by-supplying-dirty-water-anger-among-the-people-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-136937-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: गंदे पानी की आपूर्ति कर बांटी जा रही बीमारी, लोगों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: गंदे पानी की आपूर्ति कर बांटी जा रही बीमारी, लोगों में आक्रोश
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:03 PM IST
विज्ञापन
नया बाजार वार्ड में गंदे पानी की आपूर्ति होने से प्रदर्शन करते लोग। स्रोत:स्वयं
विज्ञापन
पिथौरागढ़। नगर में गंदे पानी की आपूर्ति रुक नहीं रही है। पहले तिलढुकरी में तो अब नया बाजार में दूषित पानी की आपूर्ति होने से लोगों में आक्रोश है। गुस्साए लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन कर स्वच्छ पानी की आपूर्ति करने की मांग की।
शनिवार को नया बाजार वार्ड के लोगों ने पार्षद करन सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बीते कई दिनों से उनके घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। नलों से मिट्टी मिला पानी गिर रहा है इसका उपयोग करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। मजबूरन उन्हें बाजार से बोतल बंद पानी खरीदकर अपनी जरूरत पूरी करनी पड़ रही है। लोगों ने कहा कि बारिश में तो गंदे पानी की आपूर्ति होती है अब जाड़ों में भी इस समस्या का समाधान न होना गंभीर है।
लोगों ने कहा कि गंदे पानी की आपूर्ति होने से कई लोग उल्टी-दस्त की दिक्कत से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल संस्थान को जल्द उचित कदम उठाने चाहिए। लोगों ने चेतावनी दी कि दूषित पानी की आपूर्ति जल्द न रोकी गई तो वे लोग जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में हेमा मेहता, हेमा खर्कवाल, प्रदीप मेहता, पुष्पा जोशी, नीतू कौर, रमन कौर, पूरन लाल, भावना कांडपाल, ,शेखर भट्ट सहित कई लोग शामिल रहे।
--
नालियों से गुजर रहीं पेयजल लाइन से बढ़ी दिक्कत
नगर के अधिकांश हिस्सों में पेयजल लाइनें नालियों से होकर गुजर रही हैं जो जगह-जगह लीक भी हैं। लाइनों के जाल से नालियां चोक हो रही हैं। लीकेज लाइनों से गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है जिससे बीमारी का खतरा बढ़ गया है। न तो जल संस्थान और ना ही नगर निगम इन लाइनों को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी उठा रहा है जिसकी मार नगर के लोग सह रहे हैं।
कोट
जल्द ही टीम को निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा। गंदे पानी की आपूर्ति के कारणों का पता लगाकर समस्या का समाधान किया जाएगा। - सुरेश जोशी, ईई, जल संस्थान, पिथौरागढ़
Trending Videos
शनिवार को नया बाजार वार्ड के लोगों ने पार्षद करन सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बीते कई दिनों से उनके घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। नलों से मिट्टी मिला पानी गिर रहा है इसका उपयोग करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। मजबूरन उन्हें बाजार से बोतल बंद पानी खरीदकर अपनी जरूरत पूरी करनी पड़ रही है। लोगों ने कहा कि बारिश में तो गंदे पानी की आपूर्ति होती है अब जाड़ों में भी इस समस्या का समाधान न होना गंभीर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने कहा कि गंदे पानी की आपूर्ति होने से कई लोग उल्टी-दस्त की दिक्कत से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल संस्थान को जल्द उचित कदम उठाने चाहिए। लोगों ने चेतावनी दी कि दूषित पानी की आपूर्ति जल्द न रोकी गई तो वे लोग जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में हेमा मेहता, हेमा खर्कवाल, प्रदीप मेहता, पुष्पा जोशी, नीतू कौर, रमन कौर, पूरन लाल, भावना कांडपाल, ,शेखर भट्ट सहित कई लोग शामिल रहे।
नालियों से गुजर रहीं पेयजल लाइन से बढ़ी दिक्कत
नगर के अधिकांश हिस्सों में पेयजल लाइनें नालियों से होकर गुजर रही हैं जो जगह-जगह लीक भी हैं। लाइनों के जाल से नालियां चोक हो रही हैं। लीकेज लाइनों से गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है जिससे बीमारी का खतरा बढ़ गया है। न तो जल संस्थान और ना ही नगर निगम इन लाइनों को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी उठा रहा है जिसकी मार नगर के लोग सह रहे हैं।
कोट
जल्द ही टीम को निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा। गंदे पानी की आपूर्ति के कारणों का पता लगाकर समस्या का समाधान किया जाएगा। - सुरेश जोशी, ईई, जल संस्थान, पिथौरागढ़