{"_id":"6939b2f9b0116b145302a73b","slug":"health-education-roads-and-water-issues-dominate-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135749-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी की मुद्दे छाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी की मुद्दे छाए
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन
बेड़ीनाग में बीडीसी की बैठक में मौजूद सदस्य। संवाद
विज्ञापन
बेड़ीनाग (पिथौरागढ़) । क्षेत्र पंचायत की बैठक में सदस्यों ने विभिन्न जन हित के मुद्दों को उठाया। मुख्य विकास अधिकारी दीपक सैनी ने जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को इसका प्रमुखता से समाधान करने के निर्देश दिए।
बुधवार को विकास खंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख संगीता चन्याल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद विधायक फकीर राम टम्टा ने अधिकारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने के साथ ही सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रधान दीपक उप्रेती ने पीएचसी चौड़मन्या में डाॅक्टर नहीं होने से हो रही परेशानी के बारे में बताया। जिला पंचायत सदस्य थल रितिक पांडे ने बेड़ीनाग- कालीविनायक-पुरानाथल मोटर मार्ग पर घटिया निर्माण कार्य होने और बेड़ीनाग-रीठा रैतौली सडक खस्ताहाल होने की शिकायत की।
उडियारी के लक्ष्मण कार्की ने हीपा गांव को सड़क से जोड़ने में हो रही देरी और पीएमजीएसवाई की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने लोहाथल-तोराथल सड़क पर घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने की शिकायत की। जिला पंचायत सदस्य विमला देवी ने थल-पांखू और पांखू-कोटगाड़ी मंदिर सड़क खराब होने, प्रधान चौकोड़ी मनोज सानी ने बिजली के बंद संयोजन खोलने की मांग रखी। कई प्रधानों ने स्कूल भवनों के खस्ताहाल होने एवं शिक्षकों की कमी की समस्या को रखा।
सदस्यों ने जल जीवन मिशन के तहत लाइन नहीं बिछाने और बिछी हुई लाइनें मानक के अनुसार नहीं होने, पानी नहीं का मुद्दा उठाया। बैठक में एसडीएम यशवीर सिंह, ज्येष्ठ ब्लाॅक प्रमुख धीरज बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख गौरव असवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्या, बीडीओ बसंत पांडे आदि मौजूद रहे।
बाक्स
पैथॉलाजी लैब में जांच सही नहीं आने का मुद्दा रखा
बेड़ीनाग। बीडीसी बैठक में प्रधान भंडारी गांव पंकज भंडारी ने सीएचसी में स्थित चंदन पैथॉलाजी लैब की ओर से की जा रही निशुल्क जांच सही नहीं आने से मरीजों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया। इस पर डिप्टी सीएमओ ने कहा कि बताया कि पैथॉलाजी लैब की लगातार शिकायत मिल रही है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि चौड़मन्या में शीघ्र डाॅक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। संवाद
Trending Videos
बुधवार को विकास खंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख संगीता चन्याल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद विधायक फकीर राम टम्टा ने अधिकारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने के साथ ही सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रधान दीपक उप्रेती ने पीएचसी चौड़मन्या में डाॅक्टर नहीं होने से हो रही परेशानी के बारे में बताया। जिला पंचायत सदस्य थल रितिक पांडे ने बेड़ीनाग- कालीविनायक-पुरानाथल मोटर मार्ग पर घटिया निर्माण कार्य होने और बेड़ीनाग-रीठा रैतौली सडक खस्ताहाल होने की शिकायत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उडियारी के लक्ष्मण कार्की ने हीपा गांव को सड़क से जोड़ने में हो रही देरी और पीएमजीएसवाई की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने लोहाथल-तोराथल सड़क पर घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने की शिकायत की। जिला पंचायत सदस्य विमला देवी ने थल-पांखू और पांखू-कोटगाड़ी मंदिर सड़क खराब होने, प्रधान चौकोड़ी मनोज सानी ने बिजली के बंद संयोजन खोलने की मांग रखी। कई प्रधानों ने स्कूल भवनों के खस्ताहाल होने एवं शिक्षकों की कमी की समस्या को रखा।
सदस्यों ने जल जीवन मिशन के तहत लाइन नहीं बिछाने और बिछी हुई लाइनें मानक के अनुसार नहीं होने, पानी नहीं का मुद्दा उठाया। बैठक में एसडीएम यशवीर सिंह, ज्येष्ठ ब्लाॅक प्रमुख धीरज बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख गौरव असवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्या, बीडीओ बसंत पांडे आदि मौजूद रहे।
बाक्स
पैथॉलाजी लैब में जांच सही नहीं आने का मुद्दा रखा
बेड़ीनाग। बीडीसी बैठक में प्रधान भंडारी गांव पंकज भंडारी ने सीएचसी में स्थित चंदन पैथॉलाजी लैब की ओर से की जा रही निशुल्क जांच सही नहीं आने से मरीजों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया। इस पर डिप्टी सीएमओ ने कहा कि बताया कि पैथॉलाजी लैब की लगातार शिकायत मिल रही है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि चौड़मन्या में शीघ्र डाॅक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। संवाद

कमेंट
कमेंट X