{"_id":"692dd5cd9474982254053f67","slug":"laghudal-woke-up-to-the-hydram-scheme-that-had-been-closed-for-ten-years-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135382-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: दस साल से बंद हाइड्रम योजना पर लघुडाल की नींद खुली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: दस साल से बंद हाइड्रम योजना पर लघुडाल की नींद खुली
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डीडीहाट(पिथौरागढ़)। दस साल से बंद हाइड्रम योजना को लेकर आखिरकार लघुडाल विभाग (सिंचाई योजना) नींद से जाग गया है। विभाग ने बंद पड़ी योजना पर काम शुरू कर दिया है, जिससे किसानों को अपने खेतों में पानी पहुंचने की आस बंध गई है।
गौरतलब है कि तुर्गोली ग्राम सभा में कई हेक्टेयर भूमि की सिंचाई करने के लिए 2014-15 में लाखों की लागत से हाइड्रम योजना बनाई गई, परंतु बनने के बाद योजना से पानी मात्र एक दिन ही पानी चला। योजना ठप होने और सिंचाई की समुचित व्यवस्था न होने से ग्राम सभा क्षेत्र के सारे खेत बंजर हो गए। ग्रामीणों के पास योजना और विभाग को कोसने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा।
संवाद न्यूज एजेंसी ने इस मामले को बीते 28 नवंबर के अंक में 10 लाख की सिंचाई योजना में सिर्फ एक दिन आया पानी शीर्षक से प्रमुखता के साथ उठाया था। खबर प्रकाशित होने के अगले दिन लघु डाल के सहायक अभियंता ने 29 नवंबर को इंजीनियरों की एक टीम तुर्गोली भेजी। सहायक अभियंता लघुडाल ने एसडीएम को लिखे पत्र में कहा है कि सात दिन में योजना को सही करके पानी खेतों तक पहुंचाने का काम कर दिया जाएगा। एसडीएम खुशबू पांडे ने कहा कि योजना के रखरखाव का काम गुणवत्तापूर्ण होने के निर्देश लघुडाल को दिए गए हैं।
Trending Videos
गौरतलब है कि तुर्गोली ग्राम सभा में कई हेक्टेयर भूमि की सिंचाई करने के लिए 2014-15 में लाखों की लागत से हाइड्रम योजना बनाई गई, परंतु बनने के बाद योजना से पानी मात्र एक दिन ही पानी चला। योजना ठप होने और सिंचाई की समुचित व्यवस्था न होने से ग्राम सभा क्षेत्र के सारे खेत बंजर हो गए। ग्रामीणों के पास योजना और विभाग को कोसने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी ने इस मामले को बीते 28 नवंबर के अंक में 10 लाख की सिंचाई योजना में सिर्फ एक दिन आया पानी शीर्षक से प्रमुखता के साथ उठाया था। खबर प्रकाशित होने के अगले दिन लघु डाल के सहायक अभियंता ने 29 नवंबर को इंजीनियरों की एक टीम तुर्गोली भेजी। सहायक अभियंता लघुडाल ने एसडीएम को लिखे पत्र में कहा है कि सात दिन में योजना को सही करके पानी खेतों तक पहुंचाने का काम कर दिया जाएगा। एसडीएम खुशबू पांडे ने कहा कि योजना के रखरखाव का काम गुणवत्तापूर्ण होने के निर्देश लघुडाल को दिए गए हैं।

कमेंट
कमेंट X