Uttarakhand News: हादसे का आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार, वाहन सीज; आईटीबीपी जवान की हुई थी मौत
पिथौरागढ़ में अज्ञात वाहन की टक्कर से आईटीबीपी के जवान की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।
विस्तार
पिथौरागढ़ में अज्ञात वाहन की टक्कर से आईटीबीपी के जवान की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। मामले के अनुसार, कैलाश नाथ (33) निवासी रांथी (धारचूला) सातवीं वाहिनी मिर्थी (डीडीहाट) में तैनात थे। वह जिला मुख्यालय के कुमौड़ में पत्नी किरन, सात साल की बेटी और 11 महीने के बेटे के साथ किराये के मकान में रहते थे। कुछ दिन पूर्व वह अवकाश पर घर आए थे। बीती 29 नवंबर की देर शाम को वह किराये पर रहने वाले अपने बड़े भाई महेंद्र से मिलने जाखनी स्थिति उसके आवास पर गए थे।
देर रात करीब 12 बजे वहां से वह अपने आवास पर लौट रहे थे। जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचे तभी एक अज्ञान वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना में जवान कैलाश नाथ की मौत हो गई थी। मृतक के पिता दानी नाथ ने बीते 30 नवंबर को कोतवाली में मामले की तहरीर सौंपी। तब से पुलिस फरार वाहन चालक की खोजबीन में जुटी थी।
कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि फरार चालक और वाहन का पता लगाने के लिए क्षेत्र में 35 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी की पहचान कुमौड़ निवासी करन सिंह महर के रूप में हुई। एसपी रेखा यादव ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसके बोलेरो वाहन को सीज कर दिया गया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
आरोपी अपने वाहन को छुपाने का करता रहा हरसंभव प्रयास
कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि आईटीबीपी के जवान को टक्कर मारकर आरोपी मौके से फरार हो गया। तब से वह मामले से बचने के लिए अपने वाहन को छुपाने का हरसंभव प्रयास करता है। घटना के बाद कुछ दूर आगे से लौटकर उसने जाखनी में वाहन को छुपाया। अगले दिन उसने वाहन को वहां से हटाकर कुमौड़ पार्किंग में खड़ा कर इसे ढक दिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वाहन सहित भागने की फिराक में था।