{"_id":"6931c183aa7c288ba60b4312","slug":"gangolihat-tigers-beat-world-xi-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135508-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: गंगोलीहाट टाइगर्स ने वर्ल्ड इलेवन को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: गंगोलीहाट टाइगर्स ने वर्ल्ड इलेवन को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। स्व. पुष्कर चंद रजबार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गंगोलीहाट टाइगर्स ने वर्ल्ड इलेवन को 69 रन से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। एलएसएम परिसर के खेल मैदान में चंद स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। गंगोलीहाट की टीम ने पहले खेलते हुए 18.5 ओवर में 126 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड इलेवन की टीम 12.4 ओवर में 57 रन पर सिमट गई। अंपायर पारस मुंडेला, रोहित सामंत और स्कोरर नरेंद्र भंडारी रहे। यहां बाबी चंद, नीरज सौन, प्रशांत भंडारी समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे। संवाद
--
धूरा प्रीमियर लीग का आगाज आज से
टनकपुर (चंपावत)। दूरस्थ सूखीढांग के धूरा गांव में युवा क्रिकेट प्रतियोगिता धूरा प्रीमियर लीग 2025 शुक्रवार से शुरू होगी। धूरा प्रीमियर लीग एसोसिएशन के आयोजक अध्यक्ष पंकज चौड़ाकोटी ने बताया कि प्रतियोगिता धूरा के क्रिकेट मैदान में होगी। इसका उद्घाटन सुबह 10 बजे शुरू होगा। विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। समाजसेवी शंकर जोशी ने बताया कि आयोजन में उपाध्यक्ष संजय सिंह राना, कोषाध्यक्ष अंकित सिंह राना, उप कोषाध्यक्ष धीरज सिंह राना, सचिव आशीष राना, सदस्य नीरज राना, सचिन सिंह, दीपक सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं। संवाद
Trending Videos
धूरा प्रीमियर लीग का आगाज आज से
टनकपुर (चंपावत)। दूरस्थ सूखीढांग के धूरा गांव में युवा क्रिकेट प्रतियोगिता धूरा प्रीमियर लीग 2025 शुक्रवार से शुरू होगी। धूरा प्रीमियर लीग एसोसिएशन के आयोजक अध्यक्ष पंकज चौड़ाकोटी ने बताया कि प्रतियोगिता धूरा के क्रिकेट मैदान में होगी। इसका उद्घाटन सुबह 10 बजे शुरू होगा। विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। समाजसेवी शंकर जोशी ने बताया कि आयोजन में उपाध्यक्ष संजय सिंह राना, कोषाध्यक्ष अंकित सिंह राना, उप कोषाध्यक्ष धीरज सिंह राना, सचिव आशीष राना, सदस्य नीरज राना, सचिन सिंह, दीपक सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन