{"_id":"69327d6fb865e2a2a50ca212","slug":"video-a-wave-of-faith-surged-at-the-kanar-fair-at-an-altitude-of-six-thousand-feet-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh: छह हजार फुट की ऊंचाई पर कनार मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh: छह हजार फुट की ऊंचाई पर कनार मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब
पिथौरागढ़ जिले के अस्कोट के बंगापानी तहसील क्षेत्र के कनार गांव में समुद्र तल से छह हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित कोकिला मंदिर में एक दिनी रात्रिकालीन मेले में आस्था का सैलाब उमड़ा। मेले में श्रद्धालुओं ने मां कोकिला के दर्शन कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। मेले में कनार के सबसे बड़े दमाऊ की आवाज से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा।
कनार स्थित प्रसिद्ध मां कोकिला मंदिर में आयोजित मुख्य मेले में बीते बुधवार दोपहर से ही भीड़ जुटनीं शुरू हो गई थी। मेले में जाराजिबली, अस्कोट, मेतली, गोगई, तोली, चामी, बलुवाकोट, पय्यापौड़ी, बरम, लुमती, मुनस्यारी, बजानी, धारचूला आदि क्षेत्रों के लोगों ने मां कोकिला की पूजा, अर्चना कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। देर शाम पारंपरिक तरीके से इन गांवों की जातें ढोल-नगाड़ों की थाप पर मुख्य मंदिर से मलौरा रवाना हुई। स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य के साथ देवी मां के डोले को विदा किया। देवी मां का डोला लगभग चार किमी दूर मलौरा तक पहुंचाया गया।
इस दौरान देवडांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को समृद्ध जीवन का आशीर्वाद दिया। मंदिर के प्रांगण में रातभर धूनी जलती रही। श्रद्धालुओं ने रात भर-भजन कीर्तन कर मां कोकिला का गुणगान किया। मंदिर समिति के मुताबिक मेले में शामिल होने विभिन्न हिस्सों से 10 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। बृहस्पतिवार को मां कोकिला को भोग लगाने और आरती के बाद मेले का समापन हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।