{"_id":"693da12f3b8d2793fb038bb9","slug":"map-of-the-proposed-ropeway-project-between-champawat-and-lohaghat-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135845-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: सड़क कर रही सिस्टम से सवाल... छह महीने में उखड़ा सवा करोड़ का डामर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: सड़क कर रही सिस्टम से सवाल... छह महीने में उखड़ा सवा करोड़ का डामर
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sat, 13 Dec 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन
डानाधार-पापड़ी सड़क पर उखड़ा डामर। स्रोत:ग्रामीण
विज्ञापन
मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र के चार गांवों को जोड़ने वाली डानाधार-पापड़ी सड़क पर हुए सुधार कार्य पर सवाल उठ रहे हैं। 1.23 करोड़ रुपये से किया गया डामर सिर्फ छह महीने में उखड़ गया है। डामर उखड़ने से यह सड़क फिर से गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिम्मेदार इस सड़क को दोबारा टीक कराने की बात कहकर सीलन के सिर पर ठीकरा फोड़ रहे हैं।
पिथौरागढ़ जिले में डानाधार, पापड़ी, पैकुती, रीठा गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर डामरीकरण, सुरक्षा दीवारों और कलवर्ट निर्माण के लिए 1.23 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। छह महीने पूर्व सड़क पर डामर के साथ ही सुरक्षा दीवार और कलवर्ट निर्माण का काम किया। डामर पूरी तरह उखड़ गया है। सड़क पर गड्ढे नजर आ रहे हैं। सड़क पर बिखरी रोड़ी बजट के बंटाधार की पोल खोल रही है।
स्थानीय लोगों ने सड़क पर हुए डामरीकरण और अन्य कार्यों पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि डामरीकरण के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। इस भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उनका आरोप है कि विभाग सीलन से डामर उखड़ने और इसे दोबारा कराने का आश्वासन देकर लापरवाही पर पर्दा डाल रहा है।
कलवर्ट गायब, खतरे के बीच आवाजाही
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर डामरीकरण के साथ ही सुरक्षा दीवार और कलवर्ट के लिए भी धन स्वीकृत हुआ। धन खर्च हो गया लेकिन कलवर्ट अब भी गायब हैं। वाहन और यात्री कलवर्ट न बनने से गधेरों में जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।
बोले ग्रामीण
सड़क पर गुणवत्ता सही नहीं होने से छह महीने के भीतर डामर उखड़ गया है। कलवर्ट अब तक नहीं बने हैं। यह सरकारी धन का दुरुपयोग है। इसकी जांच होनी चाहिए। - चरण पापड़ा, पूर्व प्रधान, पापड़ी
डामर करने के बाद भी सड़क बदहाल है। डामरीकरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। जनता के हितों के लिए मिले धन का दुरुपयोग करना गंभीर है। इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। - मनीषा पापड़ा
कोट
डानाधार-पापड़ी सड़क पर डामरीकरण में भ्रष्टाचार हुआ है। सड़क पर डामर उखड़ने से यह बदहाल हो गई है। कलवर्ट और सुरक्षा दीवारों का भी निर्माण नहीं किया गया है। इस मामले की जांच नहीं हुई तो जनता को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। - भावना दानू, जिला पंचायत सदस्य, मदकोट
कोट
मामला संज्ञान में है। डामर उखड़ने का कारण सीलन है। मौसम अनुकूल होने पर दोबारा डामर कराया जाएगा। गर्मी के सीजन का इंतजार है। जल्द ही सड़क का निरीक्षण किया जाएगा। - अभिषेक यादव, प्रबंधक, राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड (एनपीसीसी) मुनस्यारी
Trending Videos
पिथौरागढ़ जिले में डानाधार, पापड़ी, पैकुती, रीठा गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर डामरीकरण, सुरक्षा दीवारों और कलवर्ट निर्माण के लिए 1.23 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। छह महीने पूर्व सड़क पर डामर के साथ ही सुरक्षा दीवार और कलवर्ट निर्माण का काम किया। डामर पूरी तरह उखड़ गया है। सड़क पर गड्ढे नजर आ रहे हैं। सड़क पर बिखरी रोड़ी बजट के बंटाधार की पोल खोल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने सड़क पर हुए डामरीकरण और अन्य कार्यों पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि डामरीकरण के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। इस भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उनका आरोप है कि विभाग सीलन से डामर उखड़ने और इसे दोबारा कराने का आश्वासन देकर लापरवाही पर पर्दा डाल रहा है।
कलवर्ट गायब, खतरे के बीच आवाजाही
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर डामरीकरण के साथ ही सुरक्षा दीवार और कलवर्ट के लिए भी धन स्वीकृत हुआ। धन खर्च हो गया लेकिन कलवर्ट अब भी गायब हैं। वाहन और यात्री कलवर्ट न बनने से गधेरों में जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।
बोले ग्रामीण
सड़क पर गुणवत्ता सही नहीं होने से छह महीने के भीतर डामर उखड़ गया है। कलवर्ट अब तक नहीं बने हैं। यह सरकारी धन का दुरुपयोग है। इसकी जांच होनी चाहिए। - चरण पापड़ा, पूर्व प्रधान, पापड़ी
डामर करने के बाद भी सड़क बदहाल है। डामरीकरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। जनता के हितों के लिए मिले धन का दुरुपयोग करना गंभीर है। इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। - मनीषा पापड़ा
कोट
डानाधार-पापड़ी सड़क पर डामरीकरण में भ्रष्टाचार हुआ है। सड़क पर डामर उखड़ने से यह बदहाल हो गई है। कलवर्ट और सुरक्षा दीवारों का भी निर्माण नहीं किया गया है। इस मामले की जांच नहीं हुई तो जनता को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। - भावना दानू, जिला पंचायत सदस्य, मदकोट
कोट
मामला संज्ञान में है। डामर उखड़ने का कारण सीलन है। मौसम अनुकूल होने पर दोबारा डामर कराया जाएगा। गर्मी के सीजन का इंतजार है। जल्द ही सड़क का निरीक्षण किया जाएगा। - अभिषेक यादव, प्रबंधक, राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड (एनपीसीसी) मुनस्यारी

कमेंट
कमेंट X