{"_id":"696e6cf64a5705793203c70d","slug":"modern-ct-scan-inaugurated-in-womens-hospital-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-137259-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: महिला अस्पताल में आधुनिक सीटी स्कैन का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: महिला अस्पताल में आधुनिक सीटी स्कैन का शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:12 PM IST
विज्ञापन
पिथौरागढ़ स्थित महिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का फीता काटकर शुभारंभ करते डीएम आशीष भटगांई।
विज्ञापन
पिथौरागढ़। आखिरकार महिला अस्पताल में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन स्थापित हो गई है। अब दोपहर तीन बजे के बाद इस जांच की जरूरत वाले मरीजों और घायलों को इसके लिए डेढ़ किलोमीटर दूर बेस अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने होंगे। हालांकि इस मशीन को संचालित करने के लिए अब भी तकनीशियन का इंतजार है।
सोमवार को डीएम आशीष भटगांई और सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल ने महिला अस्पताल में स्थापित सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि अत्याधुनिक मशीन से गंभीर और जटिल बीमारियों की तेजी से और सटीक जांच हो सकेगी। इसका सीधा लाभ संबंधित मरीज को मिलेगा। सीएमओ ने बताया कि अब महिला अस्पताल में ही दुर्घटना, सिर, पेट और अन्य आंतरिक रोगों की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। वहां पीएमएस डॉ. भागीरथी गर्ब्याल समेत चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
तीन बजे बाद होगा महिला अस्पताल में सीटी स्कैन
भले ही महिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित हुई है लेकिन इसके संचालन के लिए तकनीशियन की नियुक्ति नहीं हो सकी है। ऐसे में बेस अस्पताल में तैनात तकनीशियन इस मशीन का संचालन करेंगे। एकमात्र तकनीशियन होने से विभाग ने दोपहर तीन बजे तक बेस जबकि इसके बाद महिला अस्पताल में सीटी स्कैन करने का निर्णय लेना पड़ा है। इससे साफ है कि तीन बजे से पहले संबंधित मरीज को सीटी स्कैन कराने के लिए बेस अस्पताल पर ही निर्भर रहना होगा।
Trending Videos
सोमवार को डीएम आशीष भटगांई और सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल ने महिला अस्पताल में स्थापित सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि अत्याधुनिक मशीन से गंभीर और जटिल बीमारियों की तेजी से और सटीक जांच हो सकेगी। इसका सीधा लाभ संबंधित मरीज को मिलेगा। सीएमओ ने बताया कि अब महिला अस्पताल में ही दुर्घटना, सिर, पेट और अन्य आंतरिक रोगों की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। वहां पीएमएस डॉ. भागीरथी गर्ब्याल समेत चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन बजे बाद होगा महिला अस्पताल में सीटी स्कैन
भले ही महिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित हुई है लेकिन इसके संचालन के लिए तकनीशियन की नियुक्ति नहीं हो सकी है। ऐसे में बेस अस्पताल में तैनात तकनीशियन इस मशीन का संचालन करेंगे। एकमात्र तकनीशियन होने से विभाग ने दोपहर तीन बजे तक बेस जबकि इसके बाद महिला अस्पताल में सीटी स्कैन करने का निर्णय लेना पड़ा है। इससे साफ है कि तीन बजे से पहले संबंधित मरीज को सीटी स्कैन कराने के लिए बेस अस्पताल पर ही निर्भर रहना होगा।

कमेंट
कमेंट X