{"_id":"692f48bf9ee6fa62570e2a53","slug":"munsiyari-festival-begins-with-a-colourful-ceremony-people-dance-to-the-songs-of-folk-singers-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135422-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: मुनस्यारी महोत्सव का रंगारंग आगाज, लोक गायकों के गीतों पर झूमे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: मुनस्यारी महोत्सव का रंगारंग आगाज, लोक गायकों के गीतों पर झूमे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:44 AM IST
विज्ञापन
मुनस्यारी महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं महिलाएं। संवाद
विज्ञापन
मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। तीन दिवसीय मुनस्यारी महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है। इस दौरान लोक गायकों ने अपने गीतों से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।
महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक हरीश धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूली बच्चों, महिला मंगल दल की सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा में मदकोट चौराहा से लेकर मुख्य मंच तक नृत्य करते हुए विधायक का स्वागत किया। विधायक धामी ने महोत्सव के लिए पांच लाख, महिला मंगल दलों को दो-दो हजार रुपये देने, जीआईसी को पांच सोलर लाइट, स्कूलों के बच्चों के लिए स्मार्ट बोर्ड, नगर पंचायत के सातों वार्डों में दो-दो लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने एक रात्रि सांस्कृतिक संध्या अपनी ओर से कराए जाने की भी बात की।
समिति के अध्यक्ष राजू पांगती ने बताया कि महोत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। व्यापारिक मेला 12 दिसंबर तक चलेगा। संचालन भीम राम, लक्ष्मण सिंह पांगती ने किया। इस मौके पर महोत्सव के संस्थापक पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र रावत, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख डाॅ. कविता महर, विधायक प्रतिनिधि जगत महर, डॉ. गोकर्ण जंगपागी, श्रीराम सिंह धर्मशक्तू, डाॅ. राजू मर्तोलिया, रवि बृजवाल, हरीश मर्तोलिया, जितेंद्र जेष्ठा समेत कई लोग मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक हरीश धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूली बच्चों, महिला मंगल दल की सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा में मदकोट चौराहा से लेकर मुख्य मंच तक नृत्य करते हुए विधायक का स्वागत किया। विधायक धामी ने महोत्सव के लिए पांच लाख, महिला मंगल दलों को दो-दो हजार रुपये देने, जीआईसी को पांच सोलर लाइट, स्कूलों के बच्चों के लिए स्मार्ट बोर्ड, नगर पंचायत के सातों वार्डों में दो-दो लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने एक रात्रि सांस्कृतिक संध्या अपनी ओर से कराए जाने की भी बात की।
समिति के अध्यक्ष राजू पांगती ने बताया कि महोत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। व्यापारिक मेला 12 दिसंबर तक चलेगा। संचालन भीम राम, लक्ष्मण सिंह पांगती ने किया। इस मौके पर महोत्सव के संस्थापक पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र रावत, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख डाॅ. कविता महर, विधायक प्रतिनिधि जगत महर, डॉ. गोकर्ण जंगपागी, श्रीराम सिंह धर्मशक्तू, डाॅ. राजू मर्तोलिया, रवि बृजवाल, हरीश मर्तोलिया, जितेंद्र जेष्ठा समेत कई लोग मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X