{"_id":"693da346b9c6b617010340a3","slug":"people-are-sweating-to-get-their-aadhaar-card-made-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135838-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: आधार कार्ड बनाने में लोगों के छूट रहे पसीने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: आधार कार्ड बनाने में लोगों के छूट रहे पसीने
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन
अस्कोट पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने को खड़े लोग। संवाद
विज्ञापन
अस्कोट (पिथौरागढ़) । पोस्ट ऑफिस अस्कोट में आधार कार्ड अपडेट और नया आधार बनाने के लिए स्थानीय के साथ ही दूरदराज के लोगों की भीड़ लगी हुई है। इसके चलते नंबर नहीं आने से कई लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान टिकेंद्र बहादुर पाल ने बताया कि लोग काफी धन खर्च कर अपने बच्चों को लेकर यहां पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे हैं। भीड़ अधिक होने से उनका नंबर नहीं आ पा रहा है। इससे उन्हें बगैर काम कराए ही वापस लौटना पड़ रहा है।
पोस्ट मास्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि बंगापानी, बरम, जौलजीबी, तल्ला बगड़ के साथ ही आसपास के ग्रामीण पहुंच रहे हैं। सुबह नौ से एक बजे तक आधार अपडेट किए जा रहे हैं। उसके बाद नए आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। संचालक चेतन सिंह ने बताया कि एक कार्ड अपडेट होने में 20 मिनट तक का समय लग रहा है। नया कार्ड बनाने में समय और अधिक समय लग रहा है। कभी-कभी साफ्टवेयर के धीरे चलने से भी दिक्कत आती है।
एक दिन में करीब 25 कार्ड बन पा रहे हैं। रोज 150-200 लोगों की भीड़ लग रही है। लोगों को असुविधा से बचाने के लिए नंबर सिस्टम कर दिया है। भीड़ लगने का दूसरा कारण अन्य केंद्रों में मशीन खराब होना बताया जा रहा है। इन दिनों राशन कार्ड के लिए ई केवाईसी आदि बनाने के लिए भी लोगों की भीड़ लग रही है।
Trending Videos
पोस्ट मास्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि बंगापानी, बरम, जौलजीबी, तल्ला बगड़ के साथ ही आसपास के ग्रामीण पहुंच रहे हैं। सुबह नौ से एक बजे तक आधार अपडेट किए जा रहे हैं। उसके बाद नए आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। संचालक चेतन सिंह ने बताया कि एक कार्ड अपडेट होने में 20 मिनट तक का समय लग रहा है। नया कार्ड बनाने में समय और अधिक समय लग रहा है। कभी-कभी साफ्टवेयर के धीरे चलने से भी दिक्कत आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक दिन में करीब 25 कार्ड बन पा रहे हैं। रोज 150-200 लोगों की भीड़ लग रही है। लोगों को असुविधा से बचाने के लिए नंबर सिस्टम कर दिया है। भीड़ लगने का दूसरा कारण अन्य केंद्रों में मशीन खराब होना बताया जा रहा है। इन दिनों राशन कार्ड के लिए ई केवाईसी आदि बनाने के लिए भी लोगों की भीड़ लग रही है।

कमेंट
कमेंट X