{"_id":"691f4e49747be3c8b1012c60","slug":"potholes-on-the-bhateri-katyani-road-are-inviting-accidents-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-134997-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: भटेड़ी-कटयानी सड़क पर गड्ढे दे रहे हादसों को दावत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: भटेड़ी-कटयानी सड़क पर गड्ढे दे रहे हादसों को दावत
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झूलाघाट (पिथौरागढ़)। ग्वांली से मजिरकांडा होते हुए भटेड़ी और कटियानी को जोड़ने वाली सड़क की हालत काफी खराब है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं जिससे दुर्घटनाओं को आशंका बनी हुई है।
भटेड़ी निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह गोबाड़ी का कहना है कि ग्वांली से भटेड़ी के पास तक सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आती है और भटेड़ी से कटियानी तक की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आती है। नरेंद्र सिंह गोबाड़ी सहित अन्य ग्रामीणों ने संबंधित विभागों से जल्द से जल्द सड़क ठीक करने की मांग की है।
इधर, पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता दौलत चंद ने कहा कि भटेड़ी से कटियानी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आती है। अगर मरम्मत कार्य कहीं पर भी शेष है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएगा। संवाद
Trending Videos
भटेड़ी निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह गोबाड़ी का कहना है कि ग्वांली से भटेड़ी के पास तक सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आती है और भटेड़ी से कटियानी तक की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आती है। नरेंद्र सिंह गोबाड़ी सहित अन्य ग्रामीणों ने संबंधित विभागों से जल्द से जल्द सड़क ठीक करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता दौलत चंद ने कहा कि भटेड़ी से कटियानी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आती है। अगर मरम्मत कार्य कहीं पर भी शेष है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएगा। संवाद