{"_id":"691f5032be2f3d25a602b667","slug":"ggic-ddhat-and-legdhar-top-in-sanskrit-drama-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-134995-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: संस्कृत नाटक में जीजीआईसी डीडीहाट और लेगधार अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: संस्कृत नाटक में जीजीआईसी डीडीहाट और लेगधार अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डीडीहाट में खंड स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कनिष्ठ वर्ग नाटक स्पर्धा में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेगधार प्रथम रहा। समूह गान में राजकीय बालिका इंटर काॅलेज डीडीहाट, समूह नृत्य में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज डीडीहाट ने बाजी मारी।
वाद-विवाद में राजकीय इंटर कॉलेज मसमोली प्रथम रहा। श्लोक उच्चारण में राजकीय इंटर कॉलेज मसमोली, आशुभाषण में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेगधार प्रथम स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग की नाटक स्पर्धा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डीडीहाट, समूह गान में विद्यासागर पब्लिक स्कूल के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे।
समूह नृत्य में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डीडीहाट की छात्राएं प्रथम रहीं। वाद-विवाद में राजकीय इंटर कॉलेज मसमोली, आशुभाषण में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज और श्लोक उच्चारण में राजकीय इंटर कॉलेज मसमोली प्रथम रहे। प्रतियोगिता संपन्न कराने में प्रधानाचार्या कुसुम जोशी, योगेश राज, संतोष मेहता, महिमन सिंह खडा़यत, गोपाल सिंह डोबाल ने सहयोग किया।
Trending Videos
वाद-विवाद में राजकीय इंटर कॉलेज मसमोली प्रथम रहा। श्लोक उच्चारण में राजकीय इंटर कॉलेज मसमोली, आशुभाषण में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेगधार प्रथम स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग की नाटक स्पर्धा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डीडीहाट, समूह गान में विद्यासागर पब्लिक स्कूल के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
समूह नृत्य में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डीडीहाट की छात्राएं प्रथम रहीं। वाद-विवाद में राजकीय इंटर कॉलेज मसमोली, आशुभाषण में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज और श्लोक उच्चारण में राजकीय इंटर कॉलेज मसमोली प्रथम रहे। प्रतियोगिता संपन्न कराने में प्रधानाचार्या कुसुम जोशी, योगेश राज, संतोष मेहता, महिमन सिंह खडा़यत, गोपाल सिंह डोबाल ने सहयोग किया।