{"_id":"691f4d62def7d8ca000332de","slug":"postal-departments-atm-machine-started-people-got-relief-pithoragarh-news-c-230-1-pth1004-134987-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: डाक विभाग की एटीएम मशीन चालू, लोगों को मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: डाक विभाग की एटीएम मशीन चालू, लोगों को मिली राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। आखिरकार डाक विभाग की एकमात्र एटीएम मशीन चार महीने बाद ठीक हो गई है। इससे धन निकलने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है। अब उपभोक्ताओं को धन निकासी के लिए अन्य एटीएम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
प्रधान डाक घर में डाक विभाग की एटीएम मशीन स्थापित है लेकिन यह पिछले चार महीने से बंद थी। इसे अपग्रेड करने के लिए विभाग को एक माह पूर्व नई एटीएम मशीन मिली। तकनीशियन के न पहुंचने से एटीएम स्थापित नहीं हो सका। अब 10 दिन पूर्व तकनीशियन पहुंचे लेकिन सीपीयू में दिक्कत से इसका संचालन शुरू नहीं हो सका। ऐसे में उपभोक्ताओं को धन निकासी के लिए अन्य एटीएम के चक्कर काटने पड़ रहे थे। डाक विभाग ने अब एटीएम मशीन की खराबी दूर कर इसका संचालन शुरू कर दिया है जिससे उपभोक्ताओं में राहत है। डाक अधीक्षक आरके बिनवाल ने बताया कि अब उपभोक्ताओं को धन निकासी में कोई भी समस्या नहीं आएगी। संवाद
Trending Videos
प्रधान डाक घर में डाक विभाग की एटीएम मशीन स्थापित है लेकिन यह पिछले चार महीने से बंद थी। इसे अपग्रेड करने के लिए विभाग को एक माह पूर्व नई एटीएम मशीन मिली। तकनीशियन के न पहुंचने से एटीएम स्थापित नहीं हो सका। अब 10 दिन पूर्व तकनीशियन पहुंचे लेकिन सीपीयू में दिक्कत से इसका संचालन शुरू नहीं हो सका। ऐसे में उपभोक्ताओं को धन निकासी के लिए अन्य एटीएम के चक्कर काटने पड़ रहे थे। डाक विभाग ने अब एटीएम मशीन की खराबी दूर कर इसका संचालन शुरू कर दिया है जिससे उपभोक्ताओं में राहत है। डाक अधीक्षक आरके बिनवाल ने बताया कि अब उपभोक्ताओं को धन निकासी में कोई भी समस्या नहीं आएगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन