{"_id":"692f3e44b043c4db6a08d564","slug":"spiritual-tourism-will-flourish-at-mayawati-ashram-kolidhek-lake-and-abbott-mount-pithoragarh-news-c-229-1-cpt1004-132544-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: मायावती आश्रम, कोलीढेक झील और एबट माउंट में आध्यात्मिक पर्यटन संवरेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: मायावती आश्रम, कोलीढेक झील और एबट माउंट में आध्यात्मिक पर्यटन संवरेगा
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
लोहाघाट के मायावती आश्रम का निरीक्षण करते मुख्य सचिव। स्रोत: सूचना
विज्ञापन
Trending Videos
चंपावत। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने लोहाघाट क्षेत्र में पर्यटन समृद्धि और विकास योजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले मायावती आश्रम का भ्रमण किया। इस दौरान स्वामी दिव्य कृपानंद ने उन्हें आश्रम के विभिन्न स्थलों का अवलोकन कराया। मुख्य सचिव ने आश्रम में ध्यान कर आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया। उन्होंने इस क्षेत्र में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कोलीढेक झील का निरीक्षण कर इसे योग और वेलनेस हब के रूप में विकसित करने को कहा। एबट माउंट का निरीक्षण करते हुए इसे पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत संभावनाशील क्षेत्र बताया। संवाद
मुख्य सचिव ने टनकपुर पावर हाउस देखा
बनबसा (चंपावत)। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन का एनएचपीसी के बनबसा स्थित टनकपुर पावर स्टेशन पहुंचने पर महाप्रबंधक ऋषि रंजन आर्य ने एनएचपीसी और पावर स्टेशन की ओर से स्वागत किया। महाप्रबंधक ने उन्हें पावर स्टेशन से लक्ष्य से अधिक विद्युत उत्पादन के बारे जानकारियां दी। मुख्य सचिव ने पावर स्टेशन का माॅडल देख एनएचपीसी की सराहना की। संवाद
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन
चंपावत। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने जिला सभागार परिसर में भूतपूर्व सैनिकों से भेंट कर सशस्त्र सेना झंडा दिवस के प्रति सम्मान प्रकट किया। उन्होंने वीर सैनिकों के योगदान को नमन करते हुए फ्लैग लगाया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उमेद सिंह ने मुख्य सचिव को फ्लैग लगाकर की महत्ता और इसके उपयोग की जानकारी दी। संवाद
मुख्य सचिव ने टनकपुर पावर हाउस देखा
बनबसा (चंपावत)। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन का एनएचपीसी के बनबसा स्थित टनकपुर पावर स्टेशन पहुंचने पर महाप्रबंधक ऋषि रंजन आर्य ने एनएचपीसी और पावर स्टेशन की ओर से स्वागत किया। महाप्रबंधक ने उन्हें पावर स्टेशन से लक्ष्य से अधिक विद्युत उत्पादन के बारे जानकारियां दी। मुख्य सचिव ने पावर स्टेशन का माॅडल देख एनएचपीसी की सराहना की। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन
चंपावत। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने जिला सभागार परिसर में भूतपूर्व सैनिकों से भेंट कर सशस्त्र सेना झंडा दिवस के प्रति सम्मान प्रकट किया। उन्होंने वीर सैनिकों के योगदान को नमन करते हुए फ्लैग लगाया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उमेद सिंह ने मुख्य सचिव को फ्लैग लगाकर की महत्ता और इसके उपयोग की जानकारी दी। संवाद

कमेंट
कमेंट X