{"_id":"692f328d6599e216500e5994","slug":"the-commission-directed-for-effective-action-in-the-case-of-molestation-of-girl-students-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135432-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में प्रभावी कार्रवाई का आयोग ने दिया निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में प्रभावी कार्रवाई का आयोग ने दिया निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। बेड़ीनाग महाविद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ के गंभीर और शर्मनाक आरोप के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने स्वतः संज्ञान लिया है। मामले में एक पीड़ित छात्रा की ओर से दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के बाद पूरा प्रकरण उजागर होने पर आरोपी प्राध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने वायरल वीडियो के आधार पर घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए जिलाधिकारी को फोन कर त्वरित, प्रभावी और कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं की गरिमा और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाए। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त दंड सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है। इससे महाविद्यालय की छात्राओं में असुरक्षा का माहौल पैदा होने की आशंका गहरा गई है। शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार की हरकतें न केवल संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं बल्कि छात्राओं के मनोबल पर भी गंभीर प्रभाव डालती हैं। मामले में महाविद्यालय प्रशासन ने भी पीड़िता को पूर्ण सुरक्षा, सहयोग और मानसिक संबल प्रदान करने का भरोसा दिलाया है। आयोग की अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि इस मामले पर आयोग लगातार निगरानी रखेगा। संवाद
कोट
महिला आयोग की तरफ से मामले की जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश मिले हैं। एसपी और एसडीएम को घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। - आशीष भटगांई, डीएम, पिथौरागढ़
Trending Videos
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने वायरल वीडियो के आधार पर घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए जिलाधिकारी को फोन कर त्वरित, प्रभावी और कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं की गरिमा और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाए। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त दंड सुनिश्चित किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है। इससे महाविद्यालय की छात्राओं में असुरक्षा का माहौल पैदा होने की आशंका गहरा गई है। शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार की हरकतें न केवल संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं बल्कि छात्राओं के मनोबल पर भी गंभीर प्रभाव डालती हैं। मामले में महाविद्यालय प्रशासन ने भी पीड़िता को पूर्ण सुरक्षा, सहयोग और मानसिक संबल प्रदान करने का भरोसा दिलाया है। आयोग की अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि इस मामले पर आयोग लगातार निगरानी रखेगा। संवाद
कोट
महिला आयोग की तरफ से मामले की जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश मिले हैं। एसपी और एसडीएम को घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। - आशीष भटगांई, डीएम, पिथौरागढ़

कमेंट
कमेंट X