{"_id":"69370bd019f9a1535206b868","slug":"the-problem-of-traffic-jam-on-nh-is-not-being-resolved-pithoragarh-news-c-229-1-shld1026-132775-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: एनएच पर जाम की समस्या का नहीं हो रहा समाधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: एनएच पर जाम की समस्या का नहीं हो रहा समाधान
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
चंपावत में एनएच पर लगे जाम से बचकर निकलता राहगीर।संवाद
विज्ञापन
चंपावत। चंपावत नगर में एनएच पर हर रोज 10 से अधिक बार जाम की स्थिति बनती है। सड़क किनारे आड़े तिरछे खड़े वाहनों के चलते कई बार लंबा जाम लग जाता है। एनएच पर लगने वाले जाम के कारण लोहाघाट की तरफ जीआईसी तिराहे और टनकपुर की तरफ तक जाम लगता है। इससे लोहाघाट और टनकपुर की तरफ जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सोमवार नगर में यातायात व्यवस्था के लिए पड़ताल की गई।
सुबह से ही एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही। एनएच पर ललुवापानी तिराहे के पास करीब 10 बजे जाम लग गया। वहां पर मौजूद यातायात कर्मी ने यातायात को सुचारु किया। इसके बाद करीब 11 बजे तक रुक रुककर जाम लगता रहा। तेज रफ्तार वाहनों के पहिये थमते रहे। करीब 12 बजे बाद फिर से जाम की स्थिति पैदा हुई। पिथौरागढ़ से एक गंभीर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस भी इसमें फंस गई। हालांकि चालक ने सूझबूझ दिखा एंबुलेंस को किसी तरह जाम से निकाल टनकपुर की तरफ बढ़ाया। जाम के चलते लोगों के लिए पैदल चलना भी दूभर हो गया। एनएच पर जाम लगने से आंतरिक यातायात व्यवस्था भी चरमरा जाती है। कलक्ट्रेट, तहसील, ब्लॉक कार्यालय को जाने वाले लोगों को सबसे अधिक दिक्कत होती है। हर तरफ जाम की स्थिति होती है।
खड़ी बाजार भी जाना होता है मुश्किल
खड़ी बाजार में भी बीच सड़क पर खड़े वाहनों के चलते लोगों लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। खड़ी बाजार में एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य बैंक भी हैं। ऐसे में नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए कई बार आवाजाही मुश्किल हो जाती है। खड़ी बाजार का व्यापार भी प्रभावित होता है।
कोट
यातायात नियमों का पालन सभी को करना चाहिए। व्यवस्थित ढंग से वाहनों को पार्क करना चाहिए। चाहे वह चार पहिया हो या दोपहिया वाहन। इससे जाम की स्थिति नहीं होगी। - प्रकाश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि, चंपावत।
-- -- -- -
नगर में पांच पार्किंग होने के बाद भी लोग सड़कों पर वाहन पार्क कर रहे हैं। पार्किंग स्थल अक्सर खाली रहते हैं। सभी को एनएच पर सुचारु यातायात के लिए पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क करने चाहिए। - विकास शाह, नगर व्यापार संघ अध्यक्ष, चंपावत
-- -- -- -
Trending Videos
सुबह से ही एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही। एनएच पर ललुवापानी तिराहे के पास करीब 10 बजे जाम लग गया। वहां पर मौजूद यातायात कर्मी ने यातायात को सुचारु किया। इसके बाद करीब 11 बजे तक रुक रुककर जाम लगता रहा। तेज रफ्तार वाहनों के पहिये थमते रहे। करीब 12 बजे बाद फिर से जाम की स्थिति पैदा हुई। पिथौरागढ़ से एक गंभीर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस भी इसमें फंस गई। हालांकि चालक ने सूझबूझ दिखा एंबुलेंस को किसी तरह जाम से निकाल टनकपुर की तरफ बढ़ाया। जाम के चलते लोगों के लिए पैदल चलना भी दूभर हो गया। एनएच पर जाम लगने से आंतरिक यातायात व्यवस्था भी चरमरा जाती है। कलक्ट्रेट, तहसील, ब्लॉक कार्यालय को जाने वाले लोगों को सबसे अधिक दिक्कत होती है। हर तरफ जाम की स्थिति होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खड़ी बाजार भी जाना होता है मुश्किल
खड़ी बाजार में भी बीच सड़क पर खड़े वाहनों के चलते लोगों लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। खड़ी बाजार में एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य बैंक भी हैं। ऐसे में नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए कई बार आवाजाही मुश्किल हो जाती है। खड़ी बाजार का व्यापार भी प्रभावित होता है।
कोट
यातायात नियमों का पालन सभी को करना चाहिए। व्यवस्थित ढंग से वाहनों को पार्क करना चाहिए। चाहे वह चार पहिया हो या दोपहिया वाहन। इससे जाम की स्थिति नहीं होगी। - प्रकाश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि, चंपावत।
नगर में पांच पार्किंग होने के बाद भी लोग सड़कों पर वाहन पार्क कर रहे हैं। पार्किंग स्थल अक्सर खाली रहते हैं। सभी को एनएच पर सुचारु यातायात के लिए पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क करने चाहिए। - विकास शाह, नगर व्यापार संघ अध्यक्ष, चंपावत

कमेंट
कमेंट X