{"_id":"692367a9c1ceb6ae1102d6a0","slug":"the-wedding-procession-was-ready-to-leave-but-the-chhaliya-group-that-brought-the-glamour-was-missing-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135123-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: बरात चढ़ने को हुई तैयार रौनक लाने वाला छलिया दल रहा गायब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: बरात चढ़ने को हुई तैयार रौनक लाने वाला छलिया दल रहा गायब
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। एक वैवाहिक कार्यक्रम में उस समय अजब सी स्थिति पैदा हो गई जब एडवांस बुकिंग के बावजूद छलिया दल नहीं पहुंच सका। दूल्हा, उनके परिजन और बराती तीन घंटे दल के इंतजार करते रहे मगर उनके नहीं आने पर आनन-फानन में दूसरा दल बुलाकर बरात दुल्हन के घर रवाना हुई। दूल्हा पक्ष ने छलिया दल के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
दरअसल, नगर के रई निवासी संजय मखौलिया ने अपने पुत्र मनोज मखौलिया के विवाह के लिए तीन माह पूर्व किनीगाड़ के एक छलिया दल को 11,000 रुपए एडवांस देकर बुक किया था। रविवार को मनोज का विवाह होना था। बरात तैयार हो गई और दूल्हा भी सज धजकर तैयार हो गया। छलिया दल के नहीं आने से बरात का उत्साह फीका हो गया और दूल्हा पक्ष के माथे पर बल आ गया। संजय मखौलिया ने दल के लीडर को फोन मिलाया तो फोन नहीं उठा। दूसरी बार फोन करने पर नंबर बंद मिला।
इससे दूल्हा पक्ष के समक्ष बड़ी समस्या खड़ी हो गई। दूल्हे के पिता ने बताया कि उन्होंने काफी दुविधा के बाद अधिक धनराशि देकर दूसरा छलिया दल बुलाया। इसके बाद बरात दुल्हन के घर पहुंची। पीड़ित परिवार ने छलिया दल के खिलाफ पुलिस में धोखाधड़ी की तहरीर दी है। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
दरअसल, नगर के रई निवासी संजय मखौलिया ने अपने पुत्र मनोज मखौलिया के विवाह के लिए तीन माह पूर्व किनीगाड़ के एक छलिया दल को 11,000 रुपए एडवांस देकर बुक किया था। रविवार को मनोज का विवाह होना था। बरात तैयार हो गई और दूल्हा भी सज धजकर तैयार हो गया। छलिया दल के नहीं आने से बरात का उत्साह फीका हो गया और दूल्हा पक्ष के माथे पर बल आ गया। संजय मखौलिया ने दल के लीडर को फोन मिलाया तो फोन नहीं उठा। दूसरी बार फोन करने पर नंबर बंद मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे दूल्हा पक्ष के समक्ष बड़ी समस्या खड़ी हो गई। दूल्हे के पिता ने बताया कि उन्होंने काफी दुविधा के बाद अधिक धनराशि देकर दूसरा छलिया दल बुलाया। इसके बाद बरात दुल्हन के घर पहुंची। पीड़ित परिवार ने छलिया दल के खिलाफ पुलिस में धोखाधड़ी की तहरीर दी है। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।