{"_id":"693710e18754c4a84b0a47d6","slug":"there-is-neither-anm-nor-staff-nurse-in-bankot-phc-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135651-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: बनकोट पीएचसी में न एएनएम हैं और न स्टाफ नर्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: बनकोट पीएचसी में न एएनएम हैं और न स्टाफ नर्स
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बनकोट। संवाद
विज्ञापन
गणाई गंगोली (पिथौरागढ़)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकोट में स्टाफ नर्स और एएनएम न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिलाओं को छोटी-छोटी परेशानी और जांच के लिए जिला मुख्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पैथोलॉजी जांच की सुविधा है लेकिन स्टाफ की नियुक्ति न होने का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सिस्टम की मेहरबानी न जाने कब हो, मगर गर्भवती महिलाएं जांच के लिए बनकोट से 140 किमी दूर पिथौरागढ़, 90 किमी दूर अल्मोड़ा या फिर 110 किमी दूर बागेश्वर जाने को विवश हैं।
बनकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की नियुक्ति भी अभी कुछ समय पहले ही हुई है। चिकित्सक का पद पिछले मई माह से रिक्त चल रहा था। जिससे इलाके के लोग छोटे-मोटे इलाज के लिए भी दूर-दूर जाने को मजबूर थे। सामाजिक कार्यकर्ता अभिनेष बनकोटी ने लगातार इस मसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान खींचा। जिसके फलस्वरूप पीएचसी बनकोट में डॉक्टर सीमा आर्या की तैनाती के आदेश जारी हुए। स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध है। स्टाफ नर्स, एएनएम आदि के अभाव में यह सुविधा भी सफेद हाथी साबित हो रही है।
-- -- - लोग बोले-- -- --
बनकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम और स्टाफ नर्स की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द नियुक्ति का भरोसा दिया है। उम्मीद है समस्या दूर होगी- अभिनेष बनकोटी, सामाजिक कार्यकर्ता
कोट
बनकोट पीएचसी में लंबे समय बाद डॉक्टर की नियुक्ति हुई। एएनएम और स्टाफ नर्स की नियुक्ति के लिए विधायक और सांसद से संपर्क किया गया है। -कृष्ण अवतार बनकोटी, क्षेत्र पंचायत सदस्य
कोट
अस्पताल में एएनएम और स्टाफ नर्स नहीं होने से विशेष कर गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शासन-प्रशासन को जल्द इनकी नियुक्ति करनी चाहिए। -रोहित बनकोटी ग्राम प्रधान बनकोट
कोट
पीएचसी बनकोट में एएनएम और स्टाफ नर्स नहीं होने से गर्भवतियों को लंबी दूरी तय कर अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जाना पड़ता है। - गौरव बनकोटी, ग्राम प्रधान जातड़ी
कोट
अभी पोस्ट खुली हैं। प्रक्रिया आगे बढ़ने पर ही नियुक्ति हो पाएंगी। उम्मीद है शासन स्तर से जल्द कार्रवाई होगी।- एसएस नबियाल, सीएमओ
Trending Videos
बनकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की नियुक्ति भी अभी कुछ समय पहले ही हुई है। चिकित्सक का पद पिछले मई माह से रिक्त चल रहा था। जिससे इलाके के लोग छोटे-मोटे इलाज के लिए भी दूर-दूर जाने को मजबूर थे। सामाजिक कार्यकर्ता अभिनेष बनकोटी ने लगातार इस मसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान खींचा। जिसके फलस्वरूप पीएचसी बनकोट में डॉक्टर सीमा आर्या की तैनाती के आदेश जारी हुए। स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध है। स्टाफ नर्स, एएनएम आदि के अभाव में यह सुविधा भी सफेद हाथी साबित हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बनकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम और स्टाफ नर्स की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द नियुक्ति का भरोसा दिया है। उम्मीद है समस्या दूर होगी- अभिनेष बनकोटी, सामाजिक कार्यकर्ता
कोट
बनकोट पीएचसी में लंबे समय बाद डॉक्टर की नियुक्ति हुई। एएनएम और स्टाफ नर्स की नियुक्ति के लिए विधायक और सांसद से संपर्क किया गया है। -कृष्ण अवतार बनकोटी, क्षेत्र पंचायत सदस्य
कोट
अस्पताल में एएनएम और स्टाफ नर्स नहीं होने से विशेष कर गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शासन-प्रशासन को जल्द इनकी नियुक्ति करनी चाहिए। -रोहित बनकोटी ग्राम प्रधान बनकोट
कोट
पीएचसी बनकोट में एएनएम और स्टाफ नर्स नहीं होने से गर्भवतियों को लंबी दूरी तय कर अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जाना पड़ता है। - गौरव बनकोटी, ग्राम प्रधान जातड़ी
कोट
अभी पोस्ट खुली हैं। प्रक्रिया आगे बढ़ने पर ही नियुक्ति हो पाएंगी। उम्मीद है शासन स्तर से जल्द कार्रवाई होगी।- एसएस नबियाल, सीएमओ

कमेंट
कमेंट X