{"_id":"6939aee878271b5c0b07f85e","slug":"when-the-operation-of-e-rickshaws-was-stopped-number-plates-were-installed-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135742-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: ई-रिक्शों का संचालन रोका तो लगाई नंबर प्लेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: ई-रिक्शों का संचालन रोका तो लगाई नंबर प्लेट
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
पिथौरागढ़ नगर में संचालित ई-रिक्शा में चस्पा नंबर प्लेट। संवाद
विज्ञापन
पिथौरागढ़। आखिरकार नगर की सड़कों पर दौड़ रहे ई-रिक्शों में नंबर प्लेट लग गई हैं। परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाते हुए ई-रिक्शों का संचालन रोका तो हरकत में आए नगर निगम ने इनमें नंबर प्लेट लगाई है। नगर निगम ने सभी ई-रिक्शों का पंजीकरण भी कराया है।
नगर निगम नगर के भीतर लोगों की आवाजाही सुगम बनाने के दावे कर 10 ई-रिक्शों का संचालन कर रहा है। दूसरों को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले नगर निगम ने ई-रिक्शों के संचालन में यात्रियों की सुरक्षा को अनदेखा किया। इन रिक्शों को बगैर पंजीकरण और नंबर प्लेट के ही दौड़ाया जा रहा था। यदि कोई दुर्घटना हुई तो इनमें सवार यात्रियों को दुर्घटना बीमा का लाभ मिलना मुश्किल होता।
नियमों की अनदेखी कर दौड़ रहे इन ई-रिक्शों पर यातायात नियमों का पालन कराने वाले जिम्मेदार विभागों की नजर भी नहीं पड़ी। संवाद न्यूज एजेंसी ने इस लापरवाही को बीते पांच दिसंबर के अंक में बगैर रजिस्ट्रेशन के दौड़ रहे ई-रिक्शा, सिस्टम खामोश शीर्षक से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होते ही परिवहन विभाग अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आया और सभीई-रिक्शों का संचालन रोक दिया। परिवहन विभाग की सख्ती के बाद नगर निगम ने सभीई-रिक्शों पर नंबर प्लेट चस्पा कर इनका संचालन शुरू किया है। परिवहन विभाग के मुताबिक ई-रिक्शों का पंजीकरण पहले की हो चुका है। अब ई-रिक्शों में नंबर प्लेट चस्पा होने से किसी दुर्घटना के समय इनका आसानी से पता चल सकेगा। संवाद
नंबर प्लेट पहले से मौजूद, चस्पा करने से पीछे खींचे हाथ
ई-रिक्शों के नंबर पहले ही जारी हो चुके थे। बाकायदा नंबर प्लेट भी तैयार हो गईं थीं। नगर निगम ने इन नंबर प्लेट से पल्ला झाड़ लिया। परिवहन विभाग के मुताबिक जब सख्ती हुई तो संबंधित ई-रिक्शा चालक नंबर प्लेट के साथ पहुंचे और इन्हें चस्पा किया गया।
कोट
ई-रिक्शों का पंजीकरण पहले ही हो चुका था। इनमें नंबर प्लेट चस्पा नहीं की जा रही थी जो नियमों के खिलाफ है। सख्ती के बाद सभी ई-रिक्शों में नंबर प्लेट चस्पा कर दी गईं हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा। - अभिनव गहतोड़ी, एआरटीओ, पिथौरागढ़
कोट
ई-रिक्शों का पंजीकरण कर इनमें नंबर प्लेट चस्पा कर दी हैं। नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। नगर निगम यात्रियों की सुरक्षा और इन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए गंभीर है। - राजदेव जायसी, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, पिथौरागढ़
Trending Videos
नगर निगम नगर के भीतर लोगों की आवाजाही सुगम बनाने के दावे कर 10 ई-रिक्शों का संचालन कर रहा है। दूसरों को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले नगर निगम ने ई-रिक्शों के संचालन में यात्रियों की सुरक्षा को अनदेखा किया। इन रिक्शों को बगैर पंजीकरण और नंबर प्लेट के ही दौड़ाया जा रहा था। यदि कोई दुर्घटना हुई तो इनमें सवार यात्रियों को दुर्घटना बीमा का लाभ मिलना मुश्किल होता।
विज्ञापन
विज्ञापन
नियमों की अनदेखी कर दौड़ रहे इन ई-रिक्शों पर यातायात नियमों का पालन कराने वाले जिम्मेदार विभागों की नजर भी नहीं पड़ी। संवाद न्यूज एजेंसी ने इस लापरवाही को बीते पांच दिसंबर के अंक में बगैर रजिस्ट्रेशन के दौड़ रहे ई-रिक्शा, सिस्टम खामोश शीर्षक से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होते ही परिवहन विभाग अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आया और सभीई-रिक्शों का संचालन रोक दिया। परिवहन विभाग की सख्ती के बाद नगर निगम ने सभीई-रिक्शों पर नंबर प्लेट चस्पा कर इनका संचालन शुरू किया है। परिवहन विभाग के मुताबिक ई-रिक्शों का पंजीकरण पहले की हो चुका है। अब ई-रिक्शों में नंबर प्लेट चस्पा होने से किसी दुर्घटना के समय इनका आसानी से पता चल सकेगा। संवाद
नंबर प्लेट पहले से मौजूद, चस्पा करने से पीछे खींचे हाथ
ई-रिक्शों के नंबर पहले ही जारी हो चुके थे। बाकायदा नंबर प्लेट भी तैयार हो गईं थीं। नगर निगम ने इन नंबर प्लेट से पल्ला झाड़ लिया। परिवहन विभाग के मुताबिक जब सख्ती हुई तो संबंधित ई-रिक्शा चालक नंबर प्लेट के साथ पहुंचे और इन्हें चस्पा किया गया।
कोट
ई-रिक्शों का पंजीकरण पहले ही हो चुका था। इनमें नंबर प्लेट चस्पा नहीं की जा रही थी जो नियमों के खिलाफ है। सख्ती के बाद सभी ई-रिक्शों में नंबर प्लेट चस्पा कर दी गईं हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा। - अभिनव गहतोड़ी, एआरटीओ, पिथौरागढ़
कोट
ई-रिक्शों का पंजीकरण कर इनमें नंबर प्लेट चस्पा कर दी हैं। नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। नगर निगम यात्रियों की सुरक्षा और इन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए गंभीर है। - राजदेव जायसी, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, पिथौरागढ़

कमेंट
कमेंट X