{"_id":"693da3ef17a12b533e04be38","slug":"when-the-system-did-not-listen-the-headman-opened-the-pedestrian-path-closed-due-to-the-disaster-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135849-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: सिस्टम ने नहीं सुनी तो प्रधान ने खोला आपदा से बंद पैदल मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: सिस्टम ने नहीं सुनी तो प्रधान ने खोला आपदा से बंद पैदल मार्ग
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झूलाघाट(पिथौरागढ़)। पंतसेरा ग्राम सभा के बगड़ी गांव से पीपली जाने वाला पैदल मार्ग तीन वर्ष पूर्व आपदा के दौरान पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से पूरी तरह बंद हो गया था। रास्ता बंद होने से स्कूली बच्चों के साथ ही ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीण सिस्टम से कहते-कहते थक गए। आखिरकार ग्राम प्रधान की पहल पर यह रास्ता खुल सका है और इस पर आवाजाही शुरू हो सकी है। रास्ता खुलने से ग्रामीण खुश हैं।
तीन साल पहले बगड़ीगांव और पंतसेरा को पीपली से जोड़ने वाला रास्ता आपदा से बंद हो गया था। रास्ता बंद होने से बगड़ी गांव और पंतसेरा के बच्चों को पीपली इंटर काॅलेज जाने के लिए काफी लंबे रास्ते का उपयोग करना पड़ता था। भाजपा के मंडल मीडिया संयोजक सुनील कठायत ने बताया कि बंद रास्ते को खोलने के लिए क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।
वर्तमान ग्राम प्रधान पंतसेरा शोभा धामी ने स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए बंद पड़े रास्ते खुलवा दिया है। इसी रास्ते हुए बगड़ी गांव एवं पंतसेरा के लोग पीपली पोस्ट आफिस और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी जाते हैं। रास्ता खोले जाने पर ग्रामीणों ने प्रधान का आभार जताया है।
Trending Videos
तीन साल पहले बगड़ीगांव और पंतसेरा को पीपली से जोड़ने वाला रास्ता आपदा से बंद हो गया था। रास्ता बंद होने से बगड़ी गांव और पंतसेरा के बच्चों को पीपली इंटर काॅलेज जाने के लिए काफी लंबे रास्ते का उपयोग करना पड़ता था। भाजपा के मंडल मीडिया संयोजक सुनील कठायत ने बताया कि बंद रास्ते को खोलने के लिए क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्तमान ग्राम प्रधान पंतसेरा शोभा धामी ने स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए बंद पड़े रास्ते खुलवा दिया है। इसी रास्ते हुए बगड़ी गांव एवं पंतसेरा के लोग पीपली पोस्ट आफिस और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी जाते हैं। रास्ता खोले जाने पर ग्रामीणों ने प्रधान का आभार जताया है।

कमेंट
कमेंट X