{"_id":"697b8fc1364023ccc205dd32","slug":"when-the-weather-cleared-the-roads-were-covered-with-frost-and-vehicles-skidded-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-137624-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: मौसम खुला तो सड़कें पाले से पटीं, फिसले वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: मौसम खुला तो सड़कें पाले से पटीं, फिसले वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:20 PM IST
विज्ञापन
धारचूला हाईवे पर नैनीपातल के पास गिरा पाला। संवाद
विज्ञापन
पिथौरागढ़। जिले में बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम खुला तो पाले ने दिक्कत बढ़ाना शुरू कर दिया है। मौसम खुलने के बाद सड़कों पर जमकर पाला गिरा तो सुबह के समय कई वाहन फिसले। कुछ देर बार सड़कों पर चूने का छिड़काव होने से वाहन चालकों और यात्रियों को राहत मिली।
जिले में बीते बुधवार को हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई थी। देर शाम मौसम खुला तो रात के समय पाला गिरा। खेत-खलिहान और सड़कें पाले से पटीं रहीं। धारचूला हाईवे पर नैनीपातल, सतगढ़, पलेटा आदि क्षेत्रों में पाला गिरने से सुबह के समय कई वाहन फिसले। हालांकि बड़ी घटना होने से बच गई। कुछ देर बाद बीआरओ कर्मचारी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और चूने का छिड़काव कर वाहन चालकों और यात्रियों को राहत पहुंचाई। एडीएम योगेंद्र शर्मा ने कहा कि सड़क की कार्यदायी संस्थाओं को पाला प्रभावित क्षेत्रों में चूने का छिड़काव करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
Trending Videos
जिले में बीते बुधवार को हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई थी। देर शाम मौसम खुला तो रात के समय पाला गिरा। खेत-खलिहान और सड़कें पाले से पटीं रहीं। धारचूला हाईवे पर नैनीपातल, सतगढ़, पलेटा आदि क्षेत्रों में पाला गिरने से सुबह के समय कई वाहन फिसले। हालांकि बड़ी घटना होने से बच गई। कुछ देर बाद बीआरओ कर्मचारी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और चूने का छिड़काव कर वाहन चालकों और यात्रियों को राहत पहुंचाई। एडीएम योगेंद्र शर्मा ने कहा कि सड़क की कार्यदायी संस्थाओं को पाला प्रभावित क्षेत्रों में चूने का छिड़काव करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X