{"_id":"5898bdc74f1c1b9452378c64","slug":"win","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुनकुटिया और डीसीए रेड ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुनकुटिया और डीसीए रेड ने जीते मुकाबले
ब्यूरो/अमर उजाला, पिथौरागढ़।
Updated Mon, 06 Feb 2017 11:47 PM IST
विज्ञापन
क्रिकेट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
स्व. ओमकार गुप्ता मेमोरियल जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुनकुटिया दौबांस और डीसीए रेड की टीमों ने मैच जीतकर नॉकअ ाउट दौर में प्रवेश कर लिया है।
सोमवार को देवसिंह मैदान में पहला मैच कुनकुटिया दौबांस और पाभै के बीच खेला गया। कुनकुटिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पाभै ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। गौरव ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। दीपक तड़ागी ने 2 विकेट लिए। कुनकुटिया ने 13 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नंदन सिंह मेहता ने दीपक तड़ागी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। अंपायर कबीर, पारस और स्कोरर अवि चंद थे। कमेंट्री दीपक कुमार ने की।
दूसरा मैच डीसीए रेड और छेड़ा इलेवन के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनोज चौहान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। डीसीए रेड ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए। रोहित रावत ने नाबाद 100 रनों का योगदान दिया। दीपक ने 24 रन बनाए। हेम ने 2 विकेट लिए। छेड़ा की टीम 15 ओवर में 81 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। डीसीए रेड ने 97 रन से मैच जीत लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए रोहित रावत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर मनोज, कमल परिहार और स्कोरर श्रीनिवासन थे। कमेंट्री ललित बोहरा ने की।
सोमवार को देवसिंह मैदान में पहला मैच कुनकुटिया दौबांस और पाभै के बीच खेला गया। कुनकुटिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पाभै ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। गौरव ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। दीपक तड़ागी ने 2 विकेट लिए। कुनकुटिया ने 13 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नंदन सिंह मेहता ने दीपक तड़ागी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। अंपायर कबीर, पारस और स्कोरर अवि चंद थे। कमेंट्री दीपक कुमार ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मैच डीसीए रेड और छेड़ा इलेवन के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनोज चौहान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। डीसीए रेड ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए। रोहित रावत ने नाबाद 100 रनों का योगदान दिया। दीपक ने 24 रन बनाए। हेम ने 2 विकेट लिए। छेड़ा की टीम 15 ओवर में 81 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। डीसीए रेड ने 97 रन से मैच जीत लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए रोहित रावत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर मनोज, कमल परिहार और स्कोरर श्रीनिवासन थे। कमेंट्री ललित बोहरा ने की।